मौर्या ढाबा में मारपीट और बलवा करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, ढाबा संचालक पिता-पुत्र को लाठी,डंडों से पीट दिया था, वीडियो भी वायरल हुआ…
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित मौर्या ढाबा में बुधवार की रात 11.45 बजे ढाबा संचालक और उसके पुत्र की लाठी और डंडे से बेरहम पिटाई कर दी गई . पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया . तोरवा पुलिस ने गुरूवार को मारपीट और बलवा करने वाले एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को पकड़ लिया है . पुलिस ने मामले में बलवा एवं गैर जमानती धारा भी लगाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार में तोरवा क्षेत्र में दर्री घाट का गोलू तिवारी एवं अन्य लोग बुधवार की रात पौने बारह बजे एक बोलेरो कार से सौरभ मौर्य के मौर्या ढाबा पहुंचे . बदमाशों ने वहां पहुचंकर ढाबा संचालक और उसके पुत्र पर लाठी और डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया . हमले से पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए . घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया . प्रार्थी सौरभ ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई .
पुलिस के अनुसार आज गुरूवार को मारपीट का वीडियो देखने के बाद एक अपचारी बालक सहित सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया है . पांच आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और बलवा की गैर जमानती धारा भी लगाई गई है . मुख्य आरोपी योगेश उर्फ गोलू तिवारी है . घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया गया है . पांच आरोपियों के नाम तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप 28 वर्ष, बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी उम्र 25 वर्ष, अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी 20 वर्ष, योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी 33 वर्ष, रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप उम्र 22 वर्ष है जबकि एक अपचारी बालक भी इस वारदात में शामिल था . सभी आरोपी दर्रीघाट, थाना मस्तूरी, बिलासपुर के हैं .