सब खैरियत ; कोलकाता से बिलासपुर पहुंची एलाइंस एयर की फ्लाइट में बम की सूचना जांच में अफवाह निकली…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बिलासा बाई केंवटिन एअरपोर्ट में गुरूवार को दोपहर कोलकाता-बिलासपुर फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली . फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन और बम स्क्वायड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची . सभी 22 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया . एअरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ मिलकर सभी अधिकारियों व बम स्क्वायड की टीम ने पूरे विमान की सूक्ष्म जाँच की . पुलिस के अनुसार फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना अफवाह निकली . बाद में विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया गया .
बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह के अनुसार गुरूवार को दोपहर डायरेक्टर, एअरपोर्ट अथोरिटी से यह सूचना मिली कि उनके ट्विटर हैंडल से यह जानकारी मिली है कि बिलासपुर एअरपोर्ट पहुँचने वाली फ्लाईट में बम रखा गया है . सूचना मिलते ही तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन बम स्क्वायड दस्ते के साथ वहां पहुंची . फ्लाईट में मौजूद सभी 22 पैसेंजर को उतारा गया . सभी के सामानों की जांच की गई . इसके साथ ही एअरपोर्ट के टेक्निकल स्टाफ व सिक्योरिटी की टीम ने पूरे प्लेन की सूक्ष्म जांच की . सब खैरियत पाए जाने पर फ्लाईट को दिल्ली रवाना कर दिया गया .
बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने भी बताया कि एलाइंस एयर की रेगुलर फ्लाइट गुरूवार दोपहर 3.30 बजे कोलकाता से बिलासपुर आई थी . इस फ्लाईट को बिलासपुर से वाया प्रयागराज, दिल्ली जाना था . प्लेन में 22 पैसेंजर सवार थे . उन्होंने बताया कि फ्लाइट ने जैसे ही कोलकाता से टेक ऑफ किया तभी एलाइंस एयर की तरफ से एक इनपुट मिला कि उनके ट्विटर में जानकारी आई है कि 5 अलग-अलग फ्लाइट पर बम रखा गया है . उन्होंने बताया कि इन 5 फ्लाईट में से एक बिलासपुर पहुँचने वाली फ्लाइट भी शामिल थी . सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा अन्य सिक्योरिटी की टीम मौके पर पहुंची . सभी पैसेंजर को उतारा गया . प्लेन सहित सभी यात्रियों के सामान की जांच की गई . सब कुछ ठीक पाए जाने पर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया गया . उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से फ्लाइट को वाया प्रयागराज भेजने के बजाय सीधे दिल्ली भेजा गया है .