आवास न्याय सम्मेलन के बाद…
राहुल गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुए…
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा, सकरी में सोमवार को आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर रायपुर के लिए रवाना हुए . श्री गांधी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा व अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल थे . यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ट्रेन के दूसरे स्लीपर कोच में बैठे अपने सह-यात्रियों से भी चर्चा की . राहुल गांधी को अपने बीच पाकर यात्री काफी खुश नजर आये .
इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर से 15.50 बजे रवाना हुई . यह ट्रेन 17.45 को रायपुर पहुंचेगी .
इसके पहले लोकसभा सांसद राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के निकट तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा सकरी में आयोजित ’आवास न्याय सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 669 करोड़ 69 लाख रूपए की लागत के 414 विकास कार्यों की सौगात दी . जिसमें 195 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 247 कार्यों का शिलान्यास तथा 474 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत के 167 कार्यों का लोकार्पण शामिल है . इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और चेक का वितरण किया . कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए .