कोटा पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक राजस्थान के धौलपुर का है, तीनों बिलासपुर में साथ रहकर लूटपाट करते थे…

कोटा पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक राजस्थान के धौलपुर का है, तीनों बिलासपुर में साथ रहकर लूटपाट करते थे…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा स्थित पेट्रोल पम्प में लूट के इरादे से गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . आरोपियों ने पूर्व में भी तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास एक स्टेशन मास्टर को कट्टा दिखाकर नगदी रकम, मोटरसाइकल व मोबाइल लूट लिया था . पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खाली खोखा व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर लिया है .


इस गोलीचालन की तहकीकात करने के दौरान पुलिस ने लगभग 300 गांव एवं 500 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला, 100 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की . बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 3 जनवरी को पुष्कर पेट्रोल पंप के मैनेजर ने रपट दर्ज कराई कि रात करीब 8 बजे एक मोटर सायकल में तीन नकाबपोश पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बहाने आये और पेट्रोल पंप की रेकी कर थोड़ी देर में पुनः वापस लौटे . आते ही उन्होंने बन्दूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया . तीनों नकाबपोश पम्प के कैशियर से नगदी रकम लूटने का प्रयास कर रहे थे . प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर तत्काल 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया . आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई . आरोपियों की पतासाजी के लिए कोटा, तखतपुर, रतनपुर, लोरमी, जूनापारा, बेलगहना, गौरेला-पेण्ड्रा के लगभग 300 गांव में पुलिस पहुंची . लगभग 500 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया और 100 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की गई . इस दौरान पूछताछ के लिए थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के हत्या एवं हत्या के प्रयास के लम्बे समय से फरार आरोपी जलील खान एवं अलताफ खान को गिरफ्तार किया गया।


आरोपियों की लगातार पतासाजी जारी थी। पुष्कर पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की जैकेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार प्रचारित किया जा रहा था। सूचना मिली कि उक्त जैकेट पहने एक व्यक्ति सरकण्डा के अटल आवास, मुरूम खदान में रहता है जो ऑटो चलाने का काम करता है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर बताये गये संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने घटना में शामिल अन्य 2 व्यक्ति, शेख मुस्तफा एवं अब्दुल खान, निवासी मुरूम खदान अटल आवास सरकण्डा के बारे में भी बताया। अन्य दोनो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी अब्दुल इरशान मूलतः धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला है। इरशान के रिश्तेदार शेख मुस्तफा ने उसे देशी कट्टा उपलब्ध कराया। कट्टा मिलने पर तीनों आरोपियों द्वारा मिलकर लूट की योजना बनाई । कोटा की घटना के पूर्व 27 दिसंबर को दो आरोपियों शेख इरशान एवं शेख मुस्तफा ने थाना कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर के सिर में कट्टा अड़ाकर उसकी मोटर सायकल एवं नगदी रकम तथा मोबाईल को लूटा। लूटी गई मोटर सायकल को काले रंग से पेन्ट कर नंबर प्लेट को निकाल कर 3 जनवरी को तीनों आरोपी लूटपाट करने के इरादे से कोटा क्षेत्र पहुंचे और रात्रि करीब 8 बजे कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में जाकर लूट के इरादे से गोली चलाई और कैशियर से नगदी रकम लूटने का प्रयास किया।
एस एस पी के अनुसार आरोपी उक्त घटना में असफल होने के बाद कहीं और कोई अन्य लूट की योजना बना रहे थे । पुलिस ने उसके पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *