कांग्रेस की मशाल रैली में हादसा, देवकीनंदन चौक पर बना मंच गिरा, अनेक दिग्गज कांग्रेसियों को चोट लगी…
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में बिलासपुर में रविवार शाम को कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च का आयोजन रखा था . गांधी चौक से निकलकर मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरकर जैसे ही समापन स्थल, देवकीनंदन चौक पर पहुंची तभी वहां बना मंच गिर गया . मंच के गिरने से बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह और उनके पति आशीष सिंह ठाकुर सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं को सामान्य चोटें आई हैं . इस हादसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बाल-बाल बच गए . घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य अमला वहां पहुँच गया था . हादसे के शिकार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया है .
बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र बचाओं मशाल शांति मार्च रविवार को शाम करीब 6 बजे गाँधी चौक से आरम्भ हुई . रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कु. सैलजा भी शामिल थी लेकिन वे रैली की शुरुआत करके वापस रायपुर के लिए रवाना हो गई थीं . इस रैली में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी डॉ चन्दन यादव और मशाल मार्च के प्रदेश प्रभारी, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई कांग्रेसी विधायक व दिग्गज नेता शामिल हुए .
उन्होंने बताया कि रैली के समापन स्थल, देवकीनंदन चौक पर एक मंच बनाया गया था . रैली के पहुँचने से पहले ही मंच पर अनेक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे . शाम करीब साढ़े सात बजे जैसे ही रैली वहां पहुंची, मंच पर डायस के पास भीड़ और बढ़ गई . उस वक्त कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत कई कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद थे. एकाएक मंच सामने की तरफ झुककर गिर गया . मंच के गिरने से शहर विधायक शैलेश पांडेय और आशीष सिंह ठाकुर, विधायक रश्मि सिंह, अभय नारायण राय, समीर बबला सहित कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें लगी है . मंच पर एक फोटो-जर्नलिस्ट अखिल वर्मा भी मैजूद थे . उन्हें भी सिर में चोट लगी है . इस हादसे के तत्काल बाद स्वास्थ्य अमला वहां पहुँच गया था . सभी को प्राथमिक उपचार कर घर जाने दिया गया है .