छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर जोरशोर से चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी…गैरी बिरिंग

छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर जोरशोर से चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी…गैरी बिरिंग

बिलासपुर। जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ती जा रही है . वहां संगठन को और मजबूत किया जा रहा है . इसी सिलसिले में आप के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी बढ़ चुका है। शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी गैरी बिरिंग ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की . उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के करप्शन से तंग आकर 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर आम आदमी पार्टी देश में उभर कर सामने आई . 10 साल में ही हमारी पार्टी दो राज्यों में सरकार बनाकर सुशासन दे रही है . उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाएं लेकर आम जनता के पास जाना ही इस पार्टी की विचारधारा है . दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम करके दिखाया है उसे पूरे देश में सराहा जा रहा है . उनके विजन से देशवासी प्रभावित हैं . शिक्षित वर्ग और देश का एक बड़ा हिस्सा अब केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में भी देखने लगा है .
गैरी बिरिंग ने छत्तीसगढ़ के बारे में कहा कि खनिज के मामले में छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है मगर यह प्रदेश सबसे पीछे चला गया है क्योंकि यहां भ्रष्टाचार खूब हो रहा है . लोगों की “पर कैपिटा इनकम” घटी है . सरकारी स्कूलों के 50% बच्चे फेल हो रहे हैं . माइनिंग का घोटाला सबके सामने है .
उन्होंने साफ़ कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब आम आदमी पार्टी को नई उम्मीद के रूप में देख रही है . दिल्ली और पंजाब की कार्यशैली से प्रभावित सभी छत्तीसगढ़वासी अब आम आदमी पार्टी को सरकार के रूप में देखना चाहते हैं . आम आदमी पार्टी इस दिशा में कार्य कर रही है . लोकसभा से लेकर ब्लॉक स्तर पर बैठकें ली जा रही हैं . उन्होंने दावा किया कि आप छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर जोरदार तरीके से इलेक्शन लड़ेगी और सरकार बनाएगी .


गैरी बिरिंग ने छत्तीसगढ़ और दिल्ली में शराब घोटाले के प्रश्न पर दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल की सरकार का बचाव करते हुए उसे पाक साफ़ बताया जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को निशाने में लिया . उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार उन्हें बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के अकेले शराब ही नही बल्कि खनिज के मामले में भी लगातार घोटाले पर घोटाले सामने आ रहे हैं और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।
भाजपा के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने के प्रयास पर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले ही यह सब स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने केजरीवाल को ईमानदार लीडर बताया और कहा कि उनकी इसी छवि को लेकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को एक ही थैली के चट्टे बट्टे बताया।
इसके पहले आप पार्टी के महासचिव वद्दुद आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है जिसने कुछ ही समय में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को लूटने और धोखा देने वाली पार्टी करार दिया। 90 सीट में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले संगठन के नेताओं द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जा रही है। बूथ लेबल पर काम किया जा रहा है। उन्होंने गैरी बिरिंग की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है।
पत्र वार्ता के दौरान जसबीर चावला, प्रियंका शुक्ला, उज्जवला कराड़े, संतोष मेश्राम, सलीम काजी और धरम भार्गव मौजूद रहे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *