चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती ने कूदकर जलसमाधि ले ली, कारण अज्ञात, तलाश जारी…

चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती ने कूदकर जलसमाधि ले ली, कारण अज्ञात, तलाश जारी…

बस्तर . जगदलपुर के पास विश्व-प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती के कूदकर आत्महत्या करने का वीडियो वायरल हो रहा है . युवती झरने के मुहाने पर पहुंची और उसने सीधे वॉटर फॉल में छलांग लगा दी . पल भर में धुआंधार पानी के बीच से होती हुई युवती 95 फीट नीचे लहरों में समा गई . युवती कौन है, कहाँ से आई थी, किसी को कुछ पता नहीं .


डीएसपी पंकज ठाकुर के अनुसार युवती तक़रीबन 2 बजे कूदी है . अभी तक उसका कोई पता नही चला है. गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं . युवती द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाए जाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है . समझा जा रहा है कि युवती ने सुसाइड करने नीयत से जलप्रपात से छलांग लगाई होगी . चित्रकोट चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है . घटना से ठीक पहले वहां से थोड़ी दूर पर मौजूद कुछ लोगों ने युवती के इरादे भांप लिए थे . उन्होंने उसे खतरे के प्रति आगाह भी किया . वहीँ एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो भी बना लिया . रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *