अटल विवि में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “सृजन-2023” का आयोजन…

पहले दिन गायन और नृत्य स्पर्धा, मंगलवार को होंगी शॉर्ट मूवी और फ़ूड फेस्ट प्रतियोगिताएं…
बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन-2023 का आयोजन हुआ .

इस कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों के बीच अंतर-विभागीय प्रतियोगिताएं कराई गई . पहले दिन गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई . गायन में एकल गायन एवं समूह गायन व नृत्य में एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया .


गायन प्रतियोगिता में जज के रूप में एलेग्जेंडर कुजूर , श्रीमती नेहा राठिया, डॉ सीमा बोरकर, जितेंद्र गुप्ता, सुश्री श्रुति प्रभला उपस्थित रहे . नृत्य प्रतियोगिता में जज के रूप में श्रीमती नेहा यादव , डॉ. पूजा पांडे , डॉ. स्वाति रोज़ टोप्पो, श्रीमती रेवा कुलश्रेष्ठ एवं सुश्री हर्षिता कुमार उपस्थित रहे . मंच संचालन सुजय पांडे , साहिल टंडन, अतेंद्र दीवान , सौम्या पांडे एवं राशि ने किया . इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक हैरी जॉर्ज थे . सृजन-2023 के तहत मंगलवार को शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता एवं फूड फेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी .