अचानक भड़की आग ; आत्मानंद स्कूल की वैन में सवार विद्यार्थी बाल-बाल बचे, दो छात्राएं मामूली झुलसी…

अचानक भड़की आग ; आत्मानंद स्कूल की वैन में सवार विद्यार्थी बाल-बाल बचे, दो छात्राएं मामूली झुलसी…

बिलासपुर के निकटस्थ क्षेत्र तखतपुर में शुक्रवार की सुबह एक निजी स्कूल वैन में अचानक आग लगने से दो स्कूली छात्राएं मामूली रूप से झुलस गईं . वैन में 7 छात्र-छात्राएं सवार थे . 5 विद्यार्थियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया . हादसे में झुलसी एक छात्रा को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है . वैन का ड्राईवर मौके से फरार हो गया है . पुलिस मामले की जांच कर रही है .


तखतपुर थाना के एएसआई ने बताया कि तखतपुर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच एक निजी मारुति वैन में सवार होकर स्कूल की तरफ जा रहे थे . जैसे ही वैन तखतपुर के गुरुद्वारा रोड के ताम्रकार ज्वेलर्स के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई . वैन में आग लगते ही आसपास के लोगों ने फ़ौरन पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया . वैन के अन्दर का काफी हिस्सा जल गया है . स्कूली बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया . इसी बीच वैन से बाहर निकलने की आपा-धापी के बीच दो स्कूली छात्राएं मामूली रूप से झुलस गईं .


पुलिस के अनुसार आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा आराध्या केशरवानी 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है . आराध्या की हथेलियों और बांह के पास का हिस्सा झुलस गया है . उसे तत्काल तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है . जहाँ वे स्वास्थ्य लाभ ले रही है . आराध्या के पिता अतुल केशरवानी वहीँ पटवारी हैं . दूसरी छात्रा कृतिका सिंगरौल 11वीं कक्षा में पढ़ती है . उसके पैर व एड़ी के पास का हिस्सा आग से झुलस गया था . कृतिका को प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है .
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची . इस बीच वैन का ड्राईवर वहां से फरार हो गया . पुलिस ने मामले को जांच में लिया है . प्रारंभिक तौर की जांच में वैन के पेट्रोल टैंक से इंजन के बीच सप्लाई वाली पाइप लाइन में लीकेज के कारण आग भड़की हैं . वैन का मालिक मस्तूरी क्षेत्र का है . वैन के फिटनेस प्रमाण-पत्र की जांच की जा रही है . फरार ड्राईवर की तलाश भी जारी है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *