छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का ग्राहक जागरूकता अभियान तेज ; देश भर में “सोना” एक भाव, जहां छूट है, वहीं लूट है : कमल सोनी

बिलासपुर। दीपावली से पहले नक्षत्रों के राजा पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग इस बार 14 और 15 अक्टूबर को, दोनों ही दिन रहेगा . पुष्य नक्षत्र को धन, समृद्धि और स्थायित्व के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है . धनतेरस 18 अक्टूबर को है . यह सभी दिवस सोने-चांदी की खरीदारी और शुभ कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं . इसी संबंध में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं के हित में एक बार फिर व्यापक स्तर पर ग्राहक जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है .

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा है कि दीपावली जैसे बड़े पर्व पर सोने-चांदी की खरीदारी भारतीय परंपरा का हिस्सा होती है . महिलाएं और परिवार इस शुभ अवसर पर सोना खरीदना आवश्यक मानते हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि इसी परंपरा और विश्वास का फायदा उठाकर कथित बड़ी कंपनियां उपभोक्ताओं को गुमराह करने का काम कर रही हैं .
सराफा अध्यक्ष कमल सोनी ने साफ़ कहा है कि इन दिनों बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर और टीवी चैनलों पर चल रहे विज्ञापन उपभोक्ताओं को झूठे और भ्रामक वादों से आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं . कई कंपनियां यह दावा करती हैं कि वे सोना कम दाम में बेच रही हैं . कुछ कम्पनियां मेकिंग चार्ज फ्री करने का प्रलोभन देती है या फिर ग्राहकों को अपने शो-रूम में खींचने के लिए आकर्षक गिफ्ट ऑफर देती हैं .
सोनी ने स्पष्ट किया है कि देश भर में सोने का एक ही भाव तय होता है . ऐसे में सोने का भाव सस्ता बताना ग्राहकों को गुमराह करना है . उन्होंने कहा कि “जहां छूट है, वहीं लूट है” . उन्होंने ग्राहकों से ऐसे भ्रामक प्रचार से सतर्क रहने की जरुरत पर बल दिया . उन्होंने सुझाया कि अगर कोई कम कीमत पर सोना देने का वादा करता है तो उनसे सोने के जेवरों के स्थान पर खालिस सोना देने की मांग करें . उनका कहना है बड़े शो-रूम ऐसा कतई नहीं करेंगे . उनकी दिलचस्पी सिर्फ जेवरात बेचने में है जिसमें मेकिंग चार्ज व अन्य उपहारों की रकम पहले से शामिल होती है .
प्रदेश सराफा प्रमुख सोनी ने इसके पहले भी “सोना खुद ही है ब्रांड, किसी और नाम का मोहताज नहीं” कहते हुए ग्राहक जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी . इस संबंध में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा उपभोक्ताओं को सचेत करने के लिए एक संदेशपरक ग्राहक जागरूकता लघु-वीडियो भी जारी किया गया था .

