छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर 20 अगस्त को कवि गोष्ठी का आयोजन…

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत महोत्सव के तहत बुधवार, 20 अगस्त को शाम 4 बजे जल संसाधन विभाग के सभाकक्ष में कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी “25 वर्षों में समरस और समृद्ध छत्तीसगढ़” विषय पर केंद्रित होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ सतीश जायसवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा मंच के सदस्य नन्द किशोर शुक्ल, राजेश चौहान कवि, गीतकार रायपुर, डॉ. अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार और कवयित्री श्रीमती रश्मि लता मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में जिले के अनेक कवि-साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण एवं 25 बरस की विकास यात्रा पर अपनी कविताएं एवं विचार व्यक्त करेंगे। संगोष्ठी के पूर्व दोपहर 3 बजे इसी स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया है।


