बिलासपुर के पूर्व विधायक को धमकी भरा फोन आया – उसे समझा देना कि 20 लाख दे देगी वरना उसकी लड़की को उठवा लूंगा…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय को मोबाइल पर कॉल करके उनके परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई है . धमकी देने वाले व्यक्ति ने पूर्व विधायक को अश्लील गालियां देते हुए फोन पर कहा है कि अपने परिचित को समझा देना कि वे उसे 20 लाख रूपये दे देगी वरना मैं उसकी दिल्ली में पढ़ाई कर रही लड़की को उठवा लूंगा . पूर्व विधायक ने घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है .
बिलासपुर शहर के पूर्व कांग्रेसी विधायक शैलेश पाण्डेय, सकरी थाना क्षेत्र स्थित आसमां सिटी में रहते हैं . बुधवार की दोपहर 11.40 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर अंजान नंबर 8178898554 से फोन आया . कॉल करने वाले ने कहा कि शैलेश पांडेय से बात कराओ . शैलेश पाण्डेय ने जब बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया- मैं बच्चू झा, बिहार से बोल रहा हूँ . आप मंजू पाण्डेय (शैलेश पाण्डेय की परिचित) को समझा देना कि मुझे 20 लाख रूपये दे देगी वरना मैं मंजू पाण्डेय की लड़की, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, उसको उठवा लूंगा . शैलेश पाण्डेय के अनुसार कॉल करने वाले ने उनके साथ अश्लील गाली-गलौज की .
शैलेश पाण्डेय ने कॉल करने वाले व्यक्ति को समझाया भी कि उसने पूर्व विधायक को फोन लगाया है, इसके बावजूद उसने धमकी देते हुए गाली-गलौज करना जारी रखा . इसके बाद पूर्व विधायक ने एसएसपी रजनेश सिंह को घटना की सूचना दी और सकरी थाना पहुंचकर टीआई प्रदीप आर्य को घटना की पूरी जानकारी दी . सकरी पुलिस ने पूर्व विधायक पाण्डेय की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (गाली-गलौज) और 351-2 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है . सकरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसे जांच में ले लिया है .
इधर, पूर्व विधायक पाण्डेय ने बताया कि कॉल मेरी पत्नी के मोबाइल पर आया था लेकिन कॉल करने वाले ने मुझसे बात की . उसने मेरी परिचित, सहकारिता विभाग में उप-पंजीयक मंजू पांडेय से 20 लाख रूपये देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी . मेरे जानकारी देने के बावजूद उसने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देना रखा . उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सूक्ष्म जाँच कर रही है।

