CG सराफा एसो. की वार्षिक सभा एवं ज्वेलरी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ जांजगीर-चांपा में…

सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक राघवेंद्र सिंह विकास कश्यप , एसपी विजय पांडे शामिल हुए…
अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा -नया संविधान प्रस्ताव पारित, गृहमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश में सराफा कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श…
सभी ने कहा -प्रदेश की आर्थिक प्रगति में सराफा कारोबारियों का बड़ा योगदान…
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा जांजगीर-चांपा में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, चांपा के विधायक व्यास कश्यप, पुलिस अधीक्षक विजय पांडे एवं बीआईएस के निदेशक एवं प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता , छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी मौजूद थे ।
वार्षिक आमसभा में प्रदेश के 100 संगठनों के 500 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री के मार्गदर्शन में जागरूकता एवं सुरक्षा कार्यक्रम पर विचार मंथन किया गया। सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के जागरूकता संदेश का भी वाचन किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी द्वारा प्रस्तुत संविधान संशोधन के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया और “सभी को समानता का अधिकार” पर विशेष चर्चा की गई। इसके बाद निर्णय लेकर संविधान का नया प्रस्ताव पारित किया गया।
अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि 22 जून को छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के गठन का 1 साल पूरा होने पर सराफा कारोबारियों की सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जांजगीर-चांपा में किया गया। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं सुरक्षा जागरूकता के खुले मंच के कार्यक्रम का आयोजन जिला जांजगीर-चांपा सराफा एसोसिएशन के आठ संगठनों के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी एवं उनके पदाधिकारी की टीम प्रदेश में सराफा कारोबार एवं व्यापार को लेकर काफी सजग है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार के पुलिस विभाग के द्वारा एसोसिएशन एवं उनके सदस्यों को पूरा सहयोग किया जा रहा है।

विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कंचन, कांसा और कोसा की नगरी में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के सभी सदस्य एकत्र हुए हैं। यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है। विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन पूरे प्रदेश में सराफा व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। विधायक व्यास कश्यप ने भी पूरे प्रदेश के ज्वेलरी कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि सराफा कारोबारी आपस में संबंध और सामंजस्य बनाकर प्रदेश के आर्थिक विकास तथा समाज की एकजुटता में अपना योगदान देवें।

पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने भी संगठन के पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा है कि अध्यक्ष कमल सोनी के नेतृत्व में प्रदेश के सराफा कारोबारी सुरक्षा के प्रति काफी सजग और उत्साहित हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रगति एवं उनके संगठन के कामकाज, तथा पुलिस के साथ कारोबारियों के संबंध व आपसी सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की। विजय पांडे ने कहा है कि प्रदेश शासन के गृहमंत्री के दिशा-निर्देश पर उनके जिले में सर्राफा कारोबारियों को पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के इस कार्यक्रम की तारीफ भी की और कहा कि ज्वेलरी कारोबारी सुरक्षा के मामले में पुलिस के साथ जुड़ रहे हैं, यह अच्छी पहल है।
प्रदेश में राजेश, पवन अग्रवाल, राज, गौतम, राजेश सोनी संभागीय अध्यक्ष बनाए गए…
अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि आम सभा एवं ज्वेलर्स जागरूकता सुरक्षा कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा, अकलतरा, बलौदा, शिवरीनारायण, पामगढ़, राहौद, खरौद आदि संगठनों का सहयोग रहा । वार्षिक आम सभा में पांच संभाग के लिए पांच संभागीय अध्यक्ष बनाए गए। जिसमें पूर्व में सरगुजा से राजेश सोनी, दुर्ग से गौतम भंडारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे । छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की 22 जून की बैठक में रायपुर से राजेश कानूगा, बिलासपुर से पवन अग्रवाल, बस्तर से राज दुग्गड, दुर्ग से गौतम भंडारी तथा सरगुजा से राजेश सोनी अब संभाग के अध्यक्ष होंगे। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन ने संगठन के द्वारा किए जा रहे साल भर के कार्यक्रम तथा कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी तथा महासचिव प्रकाश गोलछा एवं संगठन पदाधिकारी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

इस मौके पर अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि आज के दिन एक साल पहले छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बिलासपुर में संपन्न हुई थी । अब जांजगीर-चांपा सराफा एसोसिएशन के द्वारा सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में सराफा कारोबारियों के यहां हुई घटनाओं में पुलिस का अच्छा सहयोग मिला है और कई बड़ी घटनाओं में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता भी मिली है। उन्होंने पुलिस तथा कारोबारियों के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। श्री सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने खुले मंच से, खुले मन से अपने-अपने विचार रखें । कमल सोनी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में, बड़े जिलों में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की बैठक एवं वार्षिक आमसभा की जाएगी और वहाँ ज्वेलरी जागरूकता एवं कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

