पत्रकार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया शरदोत्सव, भक्ति संगीत में डूबते-उतरते रहे श्रद्धालु…

पत्रकार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया शरदोत्सव, भक्ति संगीत में डूबते-उतरते रहे श्रद्धालु…

बिलासपुर की सबसे पुरानी पत्रकार कॉलोनी, रिंग रोड 2 में शरदोत्सव धूमधाम से मनाया गया है . इस अवसर मिश्र बंधुओं द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत में देर रात्रि तक श्रोता संगीत की सुर सरिता में गोते लगाते रहे .


कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलोनी की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती कामनी देवी पुरोहित और श्रीमती कस्तुरी मिश्रा के द्वारा श्रीराधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना कर किया गया .


कार्यक्रम में सारधा, चकरभाठा के सुप्रसिद्ध गायक मिश्र-बंधु भागवत और ओंकर मिश्रा की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया . भजन ‘नटवर नागर नंदा…, जय जय राधारमण हरि बोल…, प्रभु मिल जायेंगे…, सूरज की गर्मी से’… जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति-गीत प्रस्तुत कर उन्होंने सबका मन मोह लिया . तबले पर संगत कर रहे दीपक पुष्पेन्द्र कौशिक ने बेहतरीन तबला वादन कर अपनी अलग छाप श्रोताओं पर छोड़ी .


मिश्र बंधुओं के भजनों ने श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया . उनके द्वारा मध्य रात्रि को प्रस्तुत गीत “आधा है चंद्रमा, रात आधी” ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया . मिश्र बंधुओं ने इस क्लासिक फ़िल्मी गीत को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया .


भजन प्रस्तुतियों के बाद उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद स्वरुप अमृततुल्य खीर का वितरण किया गया . इस अवसर पर पार्षद भरत कश्यप, समिति के अध्यक्ष रामाधार देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, सचिव रमन दुबे, पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल, बृजेश शर्मा, बलराम विश्वकर्मा,

आरके वर्मा, कमलेश शर्मा, विजय शर्मा, सौरभ द्विवेदी, गिरीश तिवारी, कृष्ण प्रधान, श्रीमती ज्योति दुआ, श्रीमती नम्रता शुक्ला, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती अनीता दुबे, श्रीमती प्राची शर्मा, श्रीमती बिंदु विश्वकर्मा, श्रीमती ममता पटेल, श्रीमती श्वेता तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे . सांस्कृतिक मंच का संचालन पत्रकार राजेश दुआ ने किया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *