GPM में रेप ; 10 साल की बच्ची को बलात उठा ले गया, 20 दिन बाद FIR, दिव्यांग रोजगार सहायक जेल दाखिल…
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रोजगार सहायक ने एक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है . आरोपी के पड़ोस में रहने वाली बच्ची वारदात के पहले उसकी माँ के कहने पर वहां झाड़ू लगा रही थी . पेंड्रा पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक को गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल कर दिया है .
पेंड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना 30 अप्रैल की है . पीड़ित बच्ची डरी-सहमी हुई थी . 20 मई को उसने अपनी माँ को घटना की जानकारी दी . बाद में पीड़िता और उसकी माँ ने थाने आकर रोजगार सहायक संतोष कुमार करेत (पनिका) के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई . 47 वर्षीय रोजगार सहायक संतोष कुमार दिव्यांग है .
पीड़िता की माँ ने बताया कि आरोपी और उसका परिवार पड़ोसी हैं . घटना वाले दिन दोपहर को उसकी बेटी आरोपी संतोष की माँ के कहने पर उनके घर के सामने झाड़ू लगा रही थी . इसके बाद उसकी माँ किसी काम से बाहर चली गई . तभी संतोष वहां पहुंचा . वह बच्ची को बलात उठाकर घर के भीतर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया .
थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के बाद बच्ची बुरी तरह डर गई थी इसलिए उसने दुष्कर्म की बात छुपाये रखी . इसी बीच संतोष, बच्ची को दुष्कर्म की बात किसी को भी नहीं बताने के लिए डरा-धमका रहा था . अंततः पीड़ित बच्ची ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार को घटना की जानकारी अपनी माँ को दे दी . देर शाम को दोनों माँ-बेटी पेंड्रा थाना पहुंचे और संतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई . शिकायत मिलते ही पेंड्रा पुलिस ने तत्काल आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है