बुलडोज़र-परेड आतंक का प्रतीक ; बीजेपी ने बिलासपुर की जनता का विश्वास तोड़ा-.शैलेश पाण्डेय

बुलडोज़र-परेड आतंक का प्रतीक ; बीजेपी ने बिलासपुर की जनता का विश्वास तोड़ा-.शैलेश पाण्डेय

प्रदेश की जनता बुलडोज़र का आतंक बर्दाश्त नहीं करेगी…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई को मतदान होना है . इससे पहले दोनों प्रमुख पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक और फायरब्रांड नेताओं के यहाँ आने का सिलसिला शुरू हो चुका है . पिछले हफ्ते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कन्हैया कुमार ने मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा गाँव में एक जन-रैली की थी . रविवार को भाजपा की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेलतरा क्षेत्र में इनडोर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया . इसके पहले भाजपा ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत बुलडोज़र-परेड से किया . करीब 30 की संख्या में जेसीबी बिलासपुर की सड़कों पर दौड़ती रही .
भाजपा के चुनाव प्रचार और यूपी के सीएम के स्वागत का अंदाज़ कांग्रेस पार्टी को नागवार गुजरा . बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने भाजपा की बुलडोज़र संस्कृति को आतंक का प्रतीक बताया है .
पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता पाण्डेय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के बिलासपुर के नुमाइंदों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का बुलडोज़र से स्वागत कर प्रदेश की जनता को डराने का प्रयास किया है . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक सीधा-सरल राज्य है जहां भोलेभाले लोग निवास करते है . यहाँ बुलडोज़र का आतंक दिखाना एक तरह से जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ना है . शैलेश पाण्डेय का कहना है ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी . जनता पर बुलडोज़र चलाने का आतंक दिखाना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . उनका कहना है, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आज बुलडोज़र प्रथा को बढ़ावा दिया है, कल गोली-बंदूक़ से भी स्वागत कर सकती है .
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में बुलडोज़र का प्रदर्शन करने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से यह लोगों को डराने जैसा कृत्य है . जिस तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों के दमन के लिए बुलडोज़र संस्कृति को बढ़ावा दिया है, उसी के साथ कदमताल करते हुए बिलासपुर के भाजपा नेताओं द्वारा बुलडोज़र संस्कृति को अपनाया जा रहा है .
दोनों नेताओं ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले बिलासपुर में ही छुटभैय्या नेताओं द्वारा दादागिरी करते हुए नगर-निगम के नाम एक परिवार के निजी मकान पर बुलडोज़र चलाया गया था . भाजपा नेता ऐसा ही वातावरण बनाना चाह रहे है . उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बोल रहे हैं कि यह बुलडोज़र अपराधियों के लिए है, पर भाजपा नेता इस बात को भूल रहे हैं कि बिलासपुर में ही चार नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसी घिनौनी घटनाएँ हुई,जिसमें तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई , अंततः हाईकोर्ट के निर्देश पर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला . इन अपराधियों के साथ भाजपा ने क्या किया? क्या बुलडोज़र चलाया गया? उसी प्रकार, सैलर गाँव में मूर्तियां तोड़ी गई, लेकिन अपराधी का क्या हुआ ? दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो भाजपा नेता को रोकने के जुर्म में सिपाही को लाइन अटैच कर दिया जाता है, वहीँ मंगला में सरेआम लूटपाट की जाती है लेकिन कोई कुछ नहीं करता .
अध्यक्षद्वय ने कहा कि भाजपा को संविधान पर विश्वास नहीं है और देश में कानून के राज को समाप्त करना चाहती है ,जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है .
इधर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अंकित गौराहा ने भी इस आशय की शिकायत निर्वाचन अधिकारी को भेजी है . शिकायत में लिखा गया है कि यह बुलडोज़र परेड बिना किसी अनुमति के निकाली गई . इससे यातायात व्यवस्था चौपट हो गई तथा जनता में भय का वातावरण निर्मित हुआ . उन्होंने बीजेपी और प्रत्याशी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *