भाजपा जुमले और झूठ की गारंटी देने वाली पार्टी : कन्हैया कुमार

भाजपा जुमले और झूठ की गारंटी देने वाली पार्टी : कन्हैया कुमार

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) कांग्रेस के स्टार प्रचारक और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि उनको (मोदी जी को) कैसे पता है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 400 सीटें मिलेंगी . क्या वे ज्योतिषी हैं या बाबाजी का तोता ? उनकी इन्हीं हरकतों से लोकतान्त्रिक प्रक्रिया पर संदेह पैदा होता है . उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वे जहाँ-जहाँ भी गए, मंदिर, मस्जिद, चौक-चौराहों, लगभग सभी जगह लोग एक ही सवाल पूछ रहे थे कि हमने वोट तो पंजा को दिया था लेकिन वहां कमल कैसे खिल गया . उनका कहना था कि अब लोग साफ़ तौर पर पूछ रहे हैं कि ईवीएम मशीन ठीक तो है न ? कन्हैया कुमार शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा गाँव में कांग्रेस के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे .


कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि जब भाजपा की 400 सीटें आ ही रही हैं तो फिर चुनाव ही क्यों कराये जा रहे हैं . उन्होंने तंज कसा कि एक तरफ तो वे जनता से वोट मानते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं “अबकी बार 400 पार” . इन्हें सुनकर ऐसा लगता है मानों वे वोट नहीं मांग रहे बल्कि हमको (आम जनता को) धमका रहे हैं . कन्हैया कुमार ने इसे सत्ता का अहंकार और देश की आम जनता का अपमान बताया .
कन्हैया कुमार ने चेताया कि वर्तमान केंद्र सरकार लोगों के संविधान-प्रदत्त मूलभूत अधिकार छीन लेना चाहती है . उन्होंने जनता से आव्हान किया कि संविधान की रक्षा के लिए इस चुनाव को जन-आन्दोलन का रूप देना होगा ताकि 400 पार के जुमले की हवा निकल जाए .
कन्हैया कुमार ने अपने भाषण के आरम्भ में 13 अप्रैल को हुए जलियावाला बाग़ नरसंहार के शहीदों को याद किया और कहा कि जिस तरह आजादी के सेनानियों ने क्रूर अंग्रेज अफसर जनरल डायर देश से बाहर भगाया था, उसी तरह “जनरल कायर” को भी देश से बाहर किया जा सकता है .
जनसभा के दौरान बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी सुबोध हरितवाल सहित बिलासपुर जिले के अनेक कांग्रेसजन व पदाधिकारी मौजूद थे .
इसके पहले बिलासपुर स्थित कांग्रेस भवन में डॉ कन्हैया कुमार ने एक पत्र-वार्ता को भी संबोधित किया . उन्होंने कांग्रेस के न्याय-पत्र को सकारात्मक बताया जबकि भाजपा को जुमले और झूठ की गारंटी देने वाली पार्टी बताया . इस मौके पर बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय, कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय व अन्य कांग्रेसी नेतागण मौजूद थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *