डॉ विश्वेश ठाकरे के कविता-संग्रह ‘पंखों पर लिखी आयतें’ पर रविवार को चर्चा एवं कविता-पाठ…

डॉ विश्वेश ठाकरे के कविता-संग्रह ‘पंखों पर लिखी आयतें’ पर रविवार को चर्चा एवं कविता-पाठ…

श्लोक-ध्वनि फाउंडेशन का आयोजन…

कवि, आलोचक और उपन्यासकार अविनाश मिश्र होंगे मुख्य अतिथि…

कवि एवं कथाकार रामकुमार तिवारी, बिलासपुर करेंगे अध्यक्षता…

श्लोक-ध्वनि फाउंडेशन ने कवि, पत्रकार डॉ विश्वेश ठाकरे की किताब पर रविवार, 10 मार्च को प्रार्थना भवन, जल संसाधन विभाग, बिलासपुर में शाम 5.30 बजे से चर्चा एवं कवितापाठ का कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में कवि, पत्रकार डॉ विश्वेश ठाकरे की किताब ‘पंखों पर लिखी आयतें’ का विमोचन, कवितापाठ एवं उस पर चर्चा होगी। दिल्ली से देश के प्रतिष्ठित कवि, आलोचक और उपन्यासकार अविनाश मिश्र मुख्य अतिथि होंगे। जाने-माने कवि एवं कथाकार रामकुमार तिवारी,बिलासपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम निःशुल्क होगा जिसमें शहर के साहित्यकारों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कविताप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।


डॉ विश्वेश ठाकरे वरिष्ठ पत्रकार हैं। ‘पंखों पर लिखी आयतें’ उनका पहला कविता संग्रह है। उनकी कविताओं में प्रकृति, समाज, मानवता, जीवन का कड़वा सत्य आदि विभिन्न रंग देखने को मिलते हैं। विश्वेश की काव्य दृष्टि में सौन्दर्य बोध के साथ पवित्रता बोध भी है।
आयोजक-संस्थान श्लोक-ध्वनि फाउंडेशन बिलासपुर में कविता और साहित्य की समझ विकसित करने के उद्देश्य से निरंतर साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *