…तो क्या बिलासपुर की बहु अंकिता लोखंडे बनेगी बिग बॉस की विनर…

…तो क्या बिलासपुर की बहु अंकिता लोखंडे बनेगी बिग बॉस की विनर…

बिग बॉस 17 के फिनाले में बस चार दिन ही बचे हैं. हर किसी को इंतजार है कि इस साल विनर की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाता है. रियलिटी शो को कल तक अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं . जाहिर है, इन पांचों में से ही कोई एक इस सीजन का विजेता होगा. शो का फिनाले पोस्टर भी सामने आ चुका है जिसे देखकर लग रहा है कि बिग बॉस ने पहले ही विजेता की हिंट, फैंस को दे दी है. मतलब साफ़ है कि विनर कोई और नहीं बल्कि बिलासपुर की बहु यानी विक्की जैन की बीवी अंकिता लोखंडे ही होने वाली हैं.

पोस्टर में छिपी होती है बिग बॉस विनर की थ्योरी…

एक रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टर थ्योरी से अंकिता लोखंडे इस साल की विजेता होने वाली है. रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन्स के फिनाले वोटिंग के पोस्टर शेयर किए हैं. लगभग सभी पोस्टर में जो भी कंटेस्टेंट बीच में होता है, वही शो का विजेता होता है. पिछली तस्वीरें पर नजर डालें तो शिल्पा शिंदे, रुबीना दिलैक, एलविश यादव, दीपिका कक्कड़ से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक सभी इन पोस्टर्स में बीच में खड़े नजर आ रहे हैं.

ओटीटी से लेकर टीवी तक एक ही थ्योरी…

पुराने पोस्टर देखें तो टीवी में शिल्पा शिेंदे और ओटीटी में दिव्या अग्रवाल का कटआउट बीच में लगाया गया है और वे ही जीते भी हैं. इस साल जिस कंटेस्टेंट की फोटो को बीच में लगाया गया है वो कोई और नहीं अंकिता लोखंडे हैं. हालाँकि यह थ्योरी कितनी सही होती है उसे जानने के लिए तो फिनाले तक का इंतजार करना होगा. बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. विक्की जैन के एलिमिनेशन के बाद जो पांच लोग बचे हैं वो फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं. बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट- अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और अरुण महाशेट्टी हैं. विक्की का एलिमिनेशन सभी के लिए काफी शॉकिंग था. इधर, बिलासपुर में भी विक्की को लेकर एक अजीब सा उत्साह बना हुआ है . विक्की को शायद इसलिए बाहर किया गया है कि वह अपनी पत्नी अंकिता के लिए ज्यादा से ज्यादा वोटों का इंतजाम कर सके .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *