प्रयागराज से दुर्ग जा रही बस बंजारी घाट पर पलट गई ; दो की मौत, ड्राईवर सहित सभी सवार घायल…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक निजी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 33 अन्य घायल हो गए . घायलों को उपचार के लिए समीपस्थ अस्पतालों में पहुँचाया गया है .
बेलगहना पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ जब प्रयागराज से दुर्ग जा रही बस का चालक पेंड्रा-रतनपुर मार्ग के केंदा-बंजारी घाट पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस बंजारी घाट के अंतिम मोड़ के पास पलट गई . घाट के ढलान पर तेज रफ़्तार होने की वजह से बस, ड्राईवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से करीब 15 फीट नीचे उतरकर पलट गई . इस हादसे में एक यात्री पुष्पेन्र्य पटेल (45) की मौके पर ही मौत हो गई . पुष्पेन्द्र मध्यप्रदेश के नवगंज इलाके का बताया जा रहा है . उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल जांजगीर-चांपा जिले के नरियरा ग्राम निवासी राजू निर्मलकर (35) की ईलाज के दौरान रतनपुर के अस्पताल में मौत हो गई .
पुलिस के अनुसार बस में एक बच्चे सहित करीब 35 स्त्री-पुरुष सवार थे . बस के पलटने से बच्चे को छोड़कर सभी सवार यात्री घायल हुए हैं . घायलों में बस का ड्राईवर भी शामिल है जबकि कंडक्टर मौके से फरार हो गया है .
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया . तात्कालिक तौर पर सभी घायलों को उपचार के लिए बेलगहना, कोटा, रतनपुर और गौरेला के अस्पतालों में भेजा गया . फिलहाल किसी अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है .
पुलिस ने बचाव कार्य के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है . मृतकों का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .