प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितम्बर को बिलासपुर आयेंगे…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितम्बर को बिलासपुर आयेंगे…

यह छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी – माथुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आयेंगे . छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा और जशपुर से आरम्भ हुई परिवर्तन रैली की अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर आ रहे हैं . यहाँ वे साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर बाद एक ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे .
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, बिलासपुर में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी . उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के लिए आवश्यक तैयारियों के सिलसिले में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की रविवार को एक बैठक आयोजित की गई . बैठक में उन्होंने परिवर्तन रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया . उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी .


बाद में ओमप्रकाश माथुर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए . उन्होंने प्रत्याशी चयन के प्रश्न पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीतने वाले दावेदार को ही टिकट देगी . उन्होंने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जीत का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है .
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मौजूद थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *