अवैध परिवहन ; पुलिस ने तखतपुर और रतनपुर से जब्त की 6.60 लाख की चुनावी साड़ियाँ…

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव निकट है, जाहिर तौर पर चुनाव की तैयारियां शासकीय स्तर पर और संभावित प्रत्याशियों के स्तर पर भी जोर-शोर से चल रही हैं . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन – 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चार दिन पहले निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में एक बैठक ली थी . बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, विमानन एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे . कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन या अनुचित प्रभाव डालने वाले तत्वों को रोकने के लिए एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टैंडों एवं स्टापजों, बैंकों में अनियमित लेनदेन और गैर-कानूनी गतिविधियों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए थे . बैठक में शराब की अवैध बिक्री एवं वितरण को रोकने के लिए जिले के सभी उत्पादन की इकाईयों एवं गोदामों आदि पर निगरानी रखने, अवैध शराब जप्त करने के लिए छापेमारी करने, शराब दुकान खुलने एवं बंद होने के समय की निगरानी रखने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए . कलेक्टर ने यह भी कहा था कि किसी भी गांव-देहात तथा अन्य जगह में अवैध शराब के संबंध में गोपनीय सूचना मिलने पर आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करें . उन्होंने कहा कि इसके लिए आबकारी विभाग, आरटीओ, जीएसटी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करेगें .

कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को संदिग्ध वाहनों पर प्रलोभन की सामग्रियों के परिवहन पर पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे . उन्होंने अवैध धन की आवा-जाही पर सतत मॉनिटरिंग कर आयकर कानूनों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने आयकर अधिकारी को निर्देश दिए थे .
इन्हीं निर्देशों के तहत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तखतपुर और रतनपुर पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाहियाँ की है . दोनों स्थानों से पुलिस ने लाखों रूपयों की साड़ियाँ व अन्य कपड़े जब्त किये हैं .

तखतपुर मामला…
तखतपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेक पॉईण्ट बना रखे हैं . यहाँ परिवहन एवं भण्डारण की जाने वाली संदेहास्पद सामाग्रियों की चेकिंग की जा रही है . शनिवार को पुलिस द्वारा मोढे मार्ग तखतपुर व ग्राम चोरहा नवागांव चौकी जूनापारा में चेकिंग पॉईण्ड लगाकर वाहनों को चेकिंग की जा रही थी . वहां चेकिंग के दौरान पुलिस को बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही एक टाटा मैजिक में भरी 149 नग साड़ियाँ एवं 163 नग अन्य कपड़े मिले . करीब 2 लाख 60 हजार रूपए के ये कपड़े राजेश कश्यप पिता द्वारिका उम्र 42 साल सा. हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली के कब्जे से जब्त किये गए हैं .

उसीप्रकार ग्राम चोरहा नवागांव नाका स्थल में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही एक स्वीफ्ट कार में भरी 248 नग साड़ियाँ, जिसकी कीमत करीबन 3 लाख रूपए है, पवन माखिजा पिता बलराम उम्र 22 साल निवासी जूना बिलासपुर के कब्जे से जब्त की गई है .
पुलिस के अनुसार कुल 397 नग साड़ियाँ एवं 163 नग अन्य कपड़े मिले हैं जिनकी कुल कीमत 5 लाख 60 हजार रूपए बनती है . मामले को न्यायालय में पेश किया गया है .
रतनपुर मामला…

रतनपुर पुलिस ने भी शनिवार को ही वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही एक बस से 200 नग साड़ियाँ लावारिस हालात में बरामद की है . इन साड़ियों की कीमत 1 लाख रूपये आंकी गई है .

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने और आगामी विधान सभा चुनाव को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहरी राज्य से आने वाली वाहनों तथा जिले से बाहर जाने वाली वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है . रतनपुर पुलिस टीम को शनिवार को पेंड्रा-मरवाही-मध्यप्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट पर 200 नग लावारिस साड़ियाँ मिलीं . यह साड़ियाँ वाहन चेकिंग के दौरान पुष्पराज बस से मिलीं जो बिलासपुर से रतनपुर होते हुये मरवाही जा रही थी . बस में सवारियां भी बैठी हुई थी . पुलिस को चेकिंग के दौरान बस के उपर केबिन में सफेद बोरी के झाल में साड़ियाँ मिलीं .

पुलिस ने बस ड्रायवर, कंडक्टर और यात्रियों से पूछताछ की . पूछताछ में पुलिस को सिर्फ इतनी ही जानकारी मिली कि बिलासपुर में उक्त साड़ियों का बण्डल किसी ने बस के केबिन में चढ़ाया था . पुलिस के अनुसार बस में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उक्त साड़ियों पर अपना दावा नहीं किया है . पुलिस ने लावारिस साड़ियों का पंचनामा कराया और धारा 102 के तहत सामान को जब्त कर लिया .
