बिलासपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने राज खोला- मेरे चेहरे की चमक में 3 करोड़ छत्तीसगढ़-वासियों की दुआएं…

बिलासपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने राज खोला- मेरे चेहरे की चमक में 3 करोड़ छत्तीसगढ़-वासियों की दुआएं…

अनेक घोषणाएं : PSC में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कटऑफ लिस्ट भी लिखित परीक्षा परिणाम के साथ…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंगलवार को बिलासपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे . बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में उन्होंने संभाग के सभी जिलों से आये युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया . रायपुर के बाद बिलासपुर में मुख्यमंत्री का युवाओं से भेंट-मुलाकात का यह दूसरा कार्यक्रम था . संभाग के युवाओं ने मुख्यमंत्री का जोर-शोर से स्वागत किया . अनेक छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विचार और मांग रखी . मुख्यमंत्री ने पूरी जिन्दादिली से युवाओं के सवालों के जवाब दिये .


मुख्यमंत्री के साथ मुख्य मंच पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, महापौर रामशरण यादव एवं पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहे .

भेंट-मुलाकात : रायगढ़ से आए नवीन दुबे के विचार…

नवीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान विभूतियों की भूमि है . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का नारा दिया . प्रदेश के मुखिया युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं .
उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ नये आयाम स्थापित कर रहा है . मिलेट जैसे मोटे अनाज की फसल लहलहा रही है . छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से परंपरागत खेल आगे बढ़ रहे हैं .
उन्होंने आव्हान किया कि अपने सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम युवा भी योगदान दें और मिलकर संकल्प करें क्योंकि “बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया के स्वाभिमान की”.

भेंट-मुलाकात : कोरबा की कविता शर्मा की अभिव्यक्ति…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में “सपनों का नया छत्तीसगढ़ कैसा हो” विषय पर कोरबा जिले से आई युवा कविता शर्मा ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी .
कविता ने कहा, उसने छत्तीसगढ़ महतारी की भूमि में जन्म लिया है . हम सुआ, ददरिया जैसे नृत्य करते हैं . हम बोरे-बासी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का सेवन करते हैं .
राज्य में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी जतन, राम वन गमन पथ के साथ ही साथ अनेक हितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं . हमारा राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है .

भेंट-मुलाकात : छत्तीसगढ़ को कका ने आगे बढ़ाया…

सारंगढ़ से आई युवती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्व-धर्म, समभाव की भावना है, जो राष्ट्रीय एकता की महत्वपूर्ण कड़ी है . यहां अनेक महान विभूतियों ने जन्म लिया .
उन्होंने साफ़ कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कका ने आगे बढ़ाया है . हम युवा छत्तीसगढ़ की आन-बान-शान हैं . हम युवा छत्तीसगढ़ का गौरव हैं . मुख्यमंत्री ने विभिन्न वर्गों के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई हैं . हम युवाओं को इनके दिखाए रास्तों में चलना है, सपनों का राज्य बनाना है .

भेंट-मुलाकात : युवा गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़…प्रियांशु.

साइंस कॉलेज बिलासपुर के छात्र प्रियांशु दुबे ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लाए गई योजनाओं को अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया . उनका कहना था, युवा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ सकते हैं . छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू राज्य को विश्व में अलग पहचान देती है . उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा हर समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे . मुख्यमंत्री का साथ युवाओं के साथ है .

भेंट-मुलाकात : मेरे चेहरे की चमक का राज छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआएं हैं…मुख्यमंत्री

रायगढ़ से आए युवा संग्राम ने अपनी बात रखते एकाएक मुख्यमंत्री से पूछ लिया – आपके चेहरे की चमक का राज क्या है ?
हाजिर जवाब मुख्यमंत्री बघेल ने अपने चहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए कहा- यह छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआओं का असर है .

भेंट-मुलाकात : किस्सा तब का, जब कलेक्टर थे अजीत जोगी और मुख्यमंत्री बघेल थे स्टूडेंट…

भेंट-मुलाकात का सिलसिला जारी था . शक्ति के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे मुख्यमंत्री बघेल से मुखातिब हुई . कहा कि मैं कालेज स्टूडेंट हूं, सभी के कॉलेज जीवन में कुछ न कुछ किस्से होते हैं . दर्शनी ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा कोई किस्सा बयां करने के लिए कहा .
मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े . उस दौर में हॉस्टल में पंखे नहीं थे . हमने तीनों हॉस्टल में पंखे लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया . अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई .

भेंट-मुलाकात : सीएम ने भारती का कहा माना, जांजगीर गर्ल्स कॉलेज में 4 कमरे और बनेंगे…

जांजगीर-चांपा जिले की भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं . उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं . उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय, जांजगीर का एक मात्र महाविद्यालय है, यहां अध्ययन कक्षों की कमी है .
मुख्यमंत्री ने तत्काल छात्राओं की संख्या और कमरों की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए . इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा .

भेंट-मुलाकात : सारंगढ़ कॉलेज में पीजी भी खुलेगा और बॉटनी की पढ़ाई भी होगी…

सारंगढ़ से आई छात्रा ने भी कहा कि सारंगढ़ को आपके नेतृत्व में नया जिला बनाया गया है . उसने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके समक्ष मांग रख दी कि लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं है . इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बना है, पीजी भी खुलेगा, बॉटनी भी रहेगा .

भेंट-मुलाकात : बिलासपुर में आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल बनेगा…

बिलासपुर की छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यालय में सीजीपीससी के तैयारी करने आने वाली दूरस्थ क्षेत्र की आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग की . मुख्यमंत्री ने छात्रा के सुझाव को सराहा और अगले सत्र से ऐसे हॉस्टल प्रारम्भ करने की बात कही .

भेंट-मुलाकात : PSC में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कटऑफ लिस्ट भी लिखित परीक्षा परिणाम के साथ, एसआई भर्ती का रिजल्ट भी शीघ्र होगा जारी…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में संभागस्तरीय युवा सम्मेलन के दौरान युवाओं को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की माँग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्गवार कटआफ सूची लिखित परीक्षा के नतीजों के साथ जारी की जाएगी . पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं, उन्हें भी कम किया जाएगा .
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश हमारा भारत है और उसका हृदय स्थल छत्तीसगढ़ है . जब मैंने विधानसभावार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आरम्भ किया तो महसूस किया कि युवाओं के साथ अभी खूब सारी बातचीत करनी बची है . यही वजह है कि युवाओं से संभागस्तरीय भेंट-मुलाकात का निश्चय किया गया . उन्होंने बताया कि सबसे पहले रायपुर संभाग के युवाओं से मिला और आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से मिलने आया हूँ . मुख्यमंत्री ने चर्चा में बताया कि राज्य शासन युवा हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चला रही हैं . हमने व्यापमं और पीएससी में फीस माफ कर दी है . 4 माह में युवाओं को 112 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है . 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है . उन्होंने कहा कि एसआई की भर्ती के नतीजे शीघ्र ही आ जाएंगे .


इस मौके पर उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, विधायक लालजीत सिंह राठिया, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, मरवाही विधायक डॉ. केके धु्रव, पाली विधायक मोहित केरकेट्टा, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे . साथ ही वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, स्कूल शिक्षा सचिव एस. भारतीदासन, संभागायुक्त और कलेक्टर सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *