रायपुर रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर करार प्रहार…
कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ ATM की तरह है – नरेन्द्र मोदी
जो डर जाये वह मोदी नहीं हो सकता…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साइंस कॉलेज के मैदान पर एक बड़ी विजय संकल्प रैली को संबोधित किया . पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी भाषा से की . प्रारंभ में उन्होंने प्रदेश के देवी-देवताओं को याद करते हुए “जय जोहार” से लोगों का अभिवादन किया . मोदी ने आज ही सुबह हुए बिलासपुर जिले के बस हादसे को भी याद किया और भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की मौत पर श्रद्धांजलि दी .
पीएम मोदी ने पूरे 30 मिनट के भाषण में आव्हान किया कि “बदलबो-बदलबो, ए दारी, कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ला बदलबो”. मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है . भाजपा ही यहाँ के लोगों और उनकी जरूरतों को समझती है . दिल्ली से भाजपा आज 7 हजार करोड़ रूपयों से भी अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास कर रही है जिसमें रायपुर-विशाखापट्टनम इकनोमिक कॉरिडोर भी शामिल है .
मोदी ने कहा, मात्र 2 साल बाद छत्तीसगढ़ 25 बरस का हो जायेगा . युवा छत्तीसगढ़ के लिए अगले 25 साल बहुत अहम् हैं . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में एक बहुत बड़ा पंजा, दीवार बनकर खड़ा है . यह कांग्रेस का पंजा है . यह पंजा आपका हक़ छीन रहा है . इस पंजे ने ठान लिया है कि वह इस प्रदेश को लूट-लूटकर बर्बाद कर देगा .
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गंगा मैय्या की झूठी कसम खाने का काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है . इन्होने चुनाव के समय घोषणा-पत्र में दावा किया था कि 10 दिन के भीतर शराबबंदी कर देंगे . घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है . इन्होने 36 वादे किये थे . अब 5 साल हो गए . शराबबंदी तो दूर कांग्रेस की सरकार ने हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर प्रदेश के साथ धोखा किया .
पीएम ने आगे कहा, आरोप है कि कमीशन का पैसा कांग्रेस के खाते में गया है . कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद वाला फार्मूला भी इसी वजह से लागू नहीं हो सका . उन्होंने साफ़ कहा, कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ ATM की तरह है . कांग्रेस ने यहाँ जमकर घोटाले किये . ऐसा कोई काम नहीं किया जो संदेह के घेरे से बाहर हो . शराब, कोल, लैंड, सैंड जैसे घपले किये . यहाँ तक कि जल-जीवन मिशन को भी नहीं छोड़ा . सूबे के मुखिया से लेकर मंत्री, अधिकारी, सब पर घोटाले करने का आरोप है . छत्तीसगढ़ सरकार करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है . कांग्रेस के पोर-पोर में करप्शन है . करप्शन ही कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है . कांग्रेस करप्शन की गारंटी है .
उन्होंने विपक्षी एकता पर भी जमकर प्रहार किया . कहा, जिनके दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं . जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे वे आज एक साथ आने के बहाने खोज रहे हैं . वे सोचते हैं, ऐसा करके वे मोदी को डरा देंगे .
मोदी ने हुंकार भरी, कान खोलकर सुन लीजिये, अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है . जिसने भी गलत किया वह बचेगा नहीं . मोदी ने कहा कि मैं जानता हूँ, वे मेरे पीछे पड़ेंगे . मेरी कब्र खोदने की कोशिश करेंगे . धमकी भी देंगे लेकिन जो डर जाये वह मोदी नहीं हो सकता .
पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की . उन्होंने केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं . भाजपा शासनकाल के 9 वर्षों में नक्सलवाद की समस्या से बाहर निकालने का नतीजा, देश देख रहा है . कुछ साल पहले तक नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 थी, अब 70 के आसपास रह गई है .
वैसे ही, केंद्र ने छग में 12 लाख घर बनाने की तैयारी की, भाजपा के समय घर बनाना जारी था, लेकिन कांग्रेस ने इसे बंद करा दिया . यहाँ, पीएम आवास योजना के लाखों घर वेटलिस्ट में है, जबकि पड़ोसी राज्यों में बन रहे हैं . छत्तीसगढ़ में गरीबों के लाखों घरों को कांग्रेस ने बनने से रोक दिया है . उन्होंने कहा, हमने मोर आवास मोर अधिकार का अभियान शुरू किया है, भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों को घर दिया जाएगा .
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि धान की खरीदी को लेकर जो खेल कांग्रेस सरकार खेल रही है उसे आप लोगों के लिए जानना जरूरी है . केंद्र यहां के किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदना चाहती है, धान का 80 फीसदी केंद्र खरीदती भी है . हमने एमएसपी बढ़ाई है . पिछले 9 साल में यहां के किसानों को 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा दिए हैं . इस साल भी धान के पैसे किसानों को 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं .
आदिवासी समाज का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय समाज को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है . कांग्रेस ने इस समाज को साधन और सुविधाओं से वंचित रखा . आदिवासी समुदाय के अनेक लोग अपने अधिकारों से वंचित थे, बीजेपी सरकार ने ही उन्हें जनजाति-सूची में शामिल कर अधिकार दिलाया है .
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सिकल सेल एनीमिया को लेकर एक बहुत बड़े अभियान की शुरुआत की गई . इसके तहत देश को सिकल सेल बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है . यह बीमारी सबसे ज्यादा हमारे जनजातीय समाज को प्रभावित करती रही है . कांग्रेस को कभी इनकी याद नहीं आई . हमने ब्लड बैंक और बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध कराई ताकि इस बीमारी को पीढ़ी दर पीढ़ी फ़ैलने से रोका जा सके .
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपस्थित जन-समूह से आव्हान किया इस बार कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है .
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7600 करोड रूपयों की लागत से 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारम्भ किया . इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व-मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद थे .
सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की . बस्तर के इस इलाके की यह पहली ट्रेन प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अंतागढ़ को जोड़ेगी . इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे आयुष्यमान योजना के हितग्राहियों को सीधी मदद दी .