सत्ता और विपक्ष ; बिलासपुर के लिए शुक्रवार “बड़ा दिन”, भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेता आ रहे…

सत्ता और विपक्ष ; बिलासपुर के लिए शुक्रवार “बड़ा दिन”, भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेता आ रहे…

छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता और विपक्ष ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है . बिलासपुर के लिए 30 जून, शुक्रवार “बड़ा दिन” बन गया है . सत्ता और विपक्ष के कद्दावर नेता यहाँ आ रहे हैं .
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार की शाम को रेलवे के फ़ुटबाल ग्राउंड में एक बड़ी आम सभा करने वाले हैं . उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे . इसके अतिरिक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल तथा अन्य भाजपा नेता भी शामिल होंगे .
इधर, कांग्रेस का “बूथ चलो अभियान” भी शुक्रवार को ही हो रहा है . प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर को ही बिलासपुर पहुँच रहे हैं . कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और ताजातरीन उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित संगठन और शासन के कई बड़े नेता बिलासपुर आ रहे हैं . मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर, कुमारी सैलजा कोटा, मंत्री अमरजीत भगत तखतपुर, अध्यक्ष मोहन मरकाम बिल्हा, सिंहदेव बेलतरा और मंत्री मोहम्मद अकबर मस्तूरी में “बूथ चलो अभियान” के तहत अनेक बूथों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *