केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बोले – CG में जगह-जगह भ्रष्टाचार और घोटालों की बूं आ रही है, राम वनगमन पथ भाजपा की देन…
समीक्षा बैठक ; PM की मिशन लाइफ व मुफ्त राशन योजना के क्रियान्वयन पर जोर….
बिलासपुर . अश्विनी कुमार चौबे, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जगह-जगह भ्रष्टाचार और घोटालों की बूं आ रही है . छत्तीसगढ़ हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और तस्करी का गढ़ बन गया है . उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा कि जब वे घोटाले के चक्कर में पड़े तो उन्हें राम याद आ रहे हैं . उनकी सद्बुद्धि जगी है और वे रामायण मेला आयोजित कर रहे हैं . अश्विनी चौबे ने स्पष्ट किया कि राम वन गमन पथ 10 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार की देन है . उन्होंने फिर कहा कि भूपेश सरकार कालनेमि का रूप धरकर राम नाम जप रही है . केन्द्रीय राज्य मंत्री चौबे अमरकंटक (मध्यप्रदेश) में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित वाई-20 कंसल्टेशन के बाद गुरूवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे और बिलासपुर में SECL के इंदिरा विहार गेस्ट हॉउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे .
CG में घोटालों की सरकार…
अश्विनी चौबे का कहना है उन्हें CG में जगह-जगह अराजकता दिखी . यहाँ शासन नाम की चींज ही नहीं है . वे MP से आ रहे हैं . CG की बनिस्बत वहां सुशासन दिखाई पड़ता है . यहाँ भ्रष्टाचार और घोटालों की बूं आ रही है . कांग्रेस की सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं . दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ का कोयला और सीमेंट घोटाला, पांच हजार करोड़ से अधिक का चांवल घोटाला और 1300 करोड़ का गौठान घोटाला जग-जाहिर है . उन्होंने कहा कि इस सरकार ने PSC में घोटाला करके सारी सीटें बेच दी है . हजारों आदिवासी बच्चे ईलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं . सैकड़ों की संख्या में युवा और किसान आत्महत्या कर रहे हैं . आदिवासी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ बढ़ी हैं . इस मामले में पूरे देश में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है . छत्तीसगढ़ हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और तस्करी का गढ़ बन गया है . पहली बार छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक दंगे हुए . लव जिहाद का विरोध करने पर हत्याएं भी हुई . छत्तीसगढ़ सरकार धर्मान्तरण को लगातार रास्ता दे रही है . आदिवासी क्षेत्रों, खासकर बस्तर में हालात विस्फोटक हो गए हैं . धर्मान्तरण कराने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है .
राम वनगमन पथ भाजपा सरकार की देन…
अश्विनी चौबे ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जब चक्कर में फंसे तो उन्हें राम याद आ रहे हैं . अब उनमें सद्बुद्धि जगी है और वे रामायण मेला आयोजित कर रहे हैं . चुनाव आते ही उनकी बैचेनी बढ़ गई है और वे रामलीलाएं आयोजित कर रहे हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि राम वनगमन पथ भाजपा की देन है . दस वर्ष पहले ही CG औरे MP में रामायण सर्किट पर हमारी सरकारों ने काफी शोध किये . भारत के रामायण सर्किट के अध्यक्ष व प्रदेश के RDA के तत्कालीन अध्यक्ष श्याम बीस और भाजपा नेता राधाकृष गुप्ता व अन्य ने मिलकर राम वनगमन पथ की योजना बनाई थी .
कालनेमि का रूप धरकर राम नाम जप रही है भूपेश सरकार…
केन्द्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि भारत की संस्कृति में राम बसे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार के लोग राम का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं . चुनाव निकट आते ही राम नाम जप रहे हैं . कांग्रेस भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही हैं . श्रीराम को काल्पनिक राम मानने वाले ये लोग पहले तो अपने नेताओं से हिन्दू विरोधी बयान दिलवाते हैं फिर राम की शरण पर आने की नौटंकी करते हैं . उन्होंने टिप्पणी की कि ये लोग कालनेमि का रूप धरकर राम-राम जप रहे हैं .
PM की मिशन लाइफ व मुफ्त राशन योजना के क्रियान्वयन पर जोर….
पत्र-वार्ता से पहले केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने SECL, वन विभाग, IRO, पर्यावरण विभाग, रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी), क्षेत्रीय निदेशालय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल, कोरबा क्षेत्र के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों, BALCO, लैको, NTPC, व FCI के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली . पत्र-वार्ता के दौरान मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन लाइफ अभियान देश और समाज के हित में है . उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के तहत प्रदूषण को ज्यादा से ज्यादा रोकने व पौधरोपण पर बल देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए . उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा व मुफ्त राशन योजना के लिए भारतीय खाद्य निगम तत्परता से जुटा है . हर पात्र को समुचित लाभ मिले ये सुनिश्चित किया जाए .
उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ यानि पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने का नाम है . इसके तहत सभी उद्योगों को प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग करने पर ध्यान देने की जरुरत है . ईंट, टाइल्स और अन्य ऐसे उत्पादों के निर्माण के लिए संसाधन के रूप में फ्लाई ऐश के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाये . एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करके माई लाईफ पोर्टल पर सुझाई गई अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें . उन्होंने कहा कि भारत पंचामृत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है . 2070 तक भारत जीरो कार्बन नेट लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में तत्परता से कार्य कर रहा है .
बैठक के दौरान मंत्री ने कोरबा और बिलासपुर क्षेत्र में फ्लाई ऐश प्रबंधन की प्रगति के बारे में जानकारी ली . उन्हें बताया गया कि राखड़ प्रबंधन में गत वर्ष के अपेक्षाकृत व्यापक सुधार आया है . कंपनियों द्वारा लेगेसी डंप की शुरूआत की गई है .
मंत्री ने राखड़ डंपिंग करने वाले सभी वाहनों पर शत-प्रतिशत जीपीएस लगाने का निर्देश दिया . उन्होंने राखड़ के सुरक्षित निपटारण के लिए अग्रिम योजना चरणबद्ध तरीके से अपनाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी हितधारक को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े . उन्होंने जन जागरण एव जन भागीदारी पर जोर दिया . उन्होंने कहा कि राखड़ प्रबंधन के लिए मिशन मोड में केंद्रित कार्य कर और सुधार करने की आवश्यकता है .
स्थानीय समिति का करें गठन…
ऐश बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उल्लंघनों से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया कि बांधों की स्थिति की नियमित आधार पर निगरानी करने के लिए राज्य प्राधिकरणों, सीईसीबी, सीपीसीबी, स्वतंत्र विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक स्थानीय समिति का गठन किया जा सकता है . कंपनियां सभी राख तालाबों की जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट सीईसीबी को प्रस्तुत करेंगी . सीईसीबी ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली विकसित करेगा, जिसमें जनता फ्लाई ऐश से संबंधित अपनी शिकायतों की रिपोर्ट कर सकेगी .
सघन पौधरोपण करें कंपनियां…
मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी कंपनियों के प्रमुखों से बारी-बारी से आगामी दिनों में पौधरोपण अभियान के बारे में जानकारी ली . उन्होंने राज्य शासन के साथ समन्वय कर अधिक से अधिक पौधरोपण का निर्देश दिया . इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी, बालको, एसईसीएल व एफसीआई के अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर सघन पौधरोपण करवाने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि नगर वन योजना के तहत छत्तीसगढ़ द्वारा 7 प्रस्ताव भेजे गए हैं, सभी प्रस्तावों को पास कर भारत सरकार ने 1186.82 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत की है .
10 हजार करोड़ का अनाज वितरित…
इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारतीय खाद्य निगम की भी समीक्षा की . उन्हें अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 7 चरणों में 10 हजार करोड़ मूल्य के 28.08 लाख मीट्रिक टन चावल को 2 करोड़ लाभार्थियों में वितरित किया गया है . मंत्री ने योजना के तहत आवंटन होने वाले अनाज के शत-प्रतिशत उठाव का निर्देश दिया . उन्होंने खाद्य निगम के अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी गरीब अनाज के उठाव से वंचित नहीं रहे .