परशुराम जयंती ; 22 अप्रैल को भी निकलेगी भव्य कलश और शोभा यात्रा…

परशुराम जयंती ; 22 अप्रैल को भी निकलेगी भव्य कलश और शोभा यात्रा…

शीतला माता मंदिर, पुराना हाई कोर्ट से निकलकर देवकीनंदन चौक में पूजा पाठ के साथ होगा समापन…

बिलासपुर । भगवान परशुराम की जयंती 22 अप्रैल जोर-शोर से मनाने की तैयारी की गई है . इस मौके पर ब्राह्मण समाज ने भव्य कलश और शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है . विप्र समाज का कहना है जन्म दिवस पर ही कलश यात्रा निकालकर पुरानी परंपरा को कायम रखने की कोशिश की जा रही है .
गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे पूर्व विधायक अरुण तिवारी, अमित तिवारी, मनोज तिवारी, सुजीत मिश्रा, श्रीधर शर्मा, विनय शुक्ला, गुड्डा पाण्डेय, मनोज शुक्ला, श्रेष्ठ पाठक, नीरज, राजा अवस्थी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा करते हुए 22 अप्रैल के कार्यक्रम की जानकारी दी .

अरुण तिवारी ने बताया कि शोभा यात्रा के माध्यम से समाज के विभिन्न लोगों तक पहुंचकर सबको एहसास दिलाया जाएगा कि वर्षों पुरानी उनकी परंपरा अभी भी बरकरार है . उन्होंने दुख जताया कि शहर में कुछ जगह पोस्टर टंगे हुए हैं जिनमें भगवान परशुराम जी की तस्वीर छोटी और नेतानुमा लोगों की तस्वीरें बड़ी दिखाई गई हैं, जो उचित प्रतीत नहीं होती . उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को निकाले जाने वाले कलश यात्रा और शोभायात्रा में वे शिरकत करेंगे . उन्होंने सभी विप्रजनों से इसमें शामिल होने की है .


प्रेस क्लब में अमित तिवारी ने बताया कि वर्षों पूर्व प्रियनाथ तिवारी और रघुनाथ दुबे द्वारा शुरू की गई शोभा यात्रा को वर्तमान में भी उसी तरह स्वरुप में बनाये रखने की जरूरत है . शोभा यात्रा की तारीख में बदलाव किया जाना उचित नहीं है . मनोज तिवारी ने भी बताया कि वर्षों पुरानी परंपरा के अनुरूप पुराने हाईकोर्ट नॉर्मल स्कूल के पास स्थित शीतला मंदिर से अक्षय तृतीया के दिन ही शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है इसलिए दूसरे दिन का सवाल ही नहीं उठता है . उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी शीतला माता मंदिर से शाम 4:00 बजे से भव्य कलश यात्रा, शोभायात्रा के रूप में निकालकर देवकीनंदन चौक में आरती-पूजन के साथ इसका समापन किया जाएगा . श्रीधर शर्मा, सदस्य धर्म-संसद ने कहा कि धार्मिक रीति-रिवाज का अनुसरण किया जाना चाहिए . उन्होंने आह्वान किया कि सभी एक होकर इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी एकता का परिचय दें . विनय शुक्ला ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज को बांटना नहीं है . वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत जन्मदिन के अवसर पर ही शोभायात्रा निकाली जाती रही है . उन्होंने सभी से 22 तारीख की कलश यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि 23 तारीख की शोभायात्रा में हम लोग भी शामिल होंगे .


बिलासपुर में समग्र ब्राह्मण समाज द्वारा भी 19 अप्रैल से 5 दिवसीय भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है . समग्र ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा 23 अप्रैल को आयोजित है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *