उच्च शिक्षा मंत्री की कार को पीछे से फॉलो गाड़ी ने टक्कर मारी, मंत्री को साधारण चोटें…
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए . बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास उनकी सरकारी कार को पीछे चल रही फॉलो गाड़ी ने टक्कर मार दी . मंत्री पटेल रायपुर से खरसिया जा रहे थे . इस हादसे में उनके सिर और पैर में साधारण चोटें आई हैं . घटना रात साढ़े दस बजे के आसपास की है . घटना के बाद उन्होंने बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचकर ईलाज कराया और वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए .
बिलासपुर के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का काफिला मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास जैसे ही बिलासपुर के निकट हिर्री थाना क्षेत्र में स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तभी उनके पीछे चल रही फॉलोगार्ड की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी . टक्कर लगने से मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने की रेलिंग से टकरा गई . इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनके सिर और पैर में मामूली चोटें लगीं . बाद में बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में डॉक्टरों की टीम ने भी उनकी जांच करके उचित उपचार किया . मंत्री पटेल की बिलासपुर के एक निजी सिटी स्कैन सेंटर में भी जांच कराई गई . ईलाज के बाद मंत्री पटेल वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए .
बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने भी बताया कि मंत्री उमेश पटेल के छत्तीसगढ़ भवन पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया . मंत्री पटेल के सिर में चोट लगने और सूजन व दर्द की शिकायत मिलने पर उनका ऐहतियातन एक निजी सेंटर में सिटी स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल निकली . मंत्री पटेल के दाहिने पैर में एक हेयर लाइन फ्रैक्चर भी दिख रहा था . अस्थि रोग विशेषज्ञ ने ‘नी-कैप’ लगाकर उनका ईलाज किया और पेन किलर आदि अन्य आवश्यक दवाएं भी उन्हें दी गई . करीब एक घंटे के विश्राम के बाद वे रात को ही रायपुर के लिए रवाना हो गए .