जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बिलासपुर आगमन ; स्वागत, पादुका पूजन, आज धर्म सभा…

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बिलासपुर आगमन ; स्वागत, पादुका पूजन, आज धर्म सभा…

बिलासपुर। जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज मंगलवार शाम को शहर पहुंचे। स्टेशन में भक्तों ने गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जगतगुरु शंकराचार्य के आगमन पर “हर हर महादेव” के गगनभेदी नारों से आकाश गूंज उठा । पूरा स्टेशन भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय नजर आया। झूलेलाल मंगलम में पहुंचने पर जगतगुरु शंकराचार्य की महिलाओं ने आरती करके उनका वंदन किया तथा पुष्प वर्षा कर चरण पादुका की पूजा अर्चना की। झूलेलाल मंगलम भवन में जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने सभी शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक शैलेश पांडेय, उनकी पत्नी रितु पांडेय, आनंद वाहिनी,आदित्य वाहिनी के सदस्यों ने जगतगुरु शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


जगतगुरु शंकराचार्य ने बुधवार को झूलेलाल मंगलम भवन में सुबह 11 बजे अध्यात्म एवं धर्म पर भक्तों से चर्चा की तथा श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब भी दिए।
बुधवार शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज मैदान में उनकी धर्म सभा होगी, जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं उनके शिष्य भक्तों एवं विभिन्न समाज के लोग शामिल होंगे।


इसके पहले मंगलवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा। विधायक शैलेश पांडेय के साथ जगतगुरु शंकराचार्य के भक्तों , विभिन्न समाजसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन में तथा झूलेलाल मंगलम में उनका स्वागत किया। स्टेशन में विधायक शैलेश पांडेय, आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के संदीप पांडे, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, रोशन अवस्थी, अखिलेश पांडे , अंकित गौरहा, आदित्य दीक्षित, अरविंद दीक्षित,शिवा मिश्रा, शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश बाजपेयी ,अनिल शुक्ला अखिलेश गुप्ता ,अजय यादव ,साईं भास्कर ,अमर बजाज अर्जुन सिंह, मोती थावरानी ,राकेश तिवारी ,स्वप्निल शुक्ला,प्रशांत त्रिपाठी, रिंकू दुबे, राजेंद्र शुक्ला ,रितेश उपाध्याय ,गोपाल यादव ,गुड्डा पांडे ,नीतू पांडे दीपमाला झा, दीपक दीक्षित , सुदेश दुबे,आदर्श पवार, अंकुश चौधरी संदीप तिवारी, रामा बघेल, सुभाष ठाकुर, दीपांशु श्रीवास्तव जेपी मित्तल,सोनू निर्मलकर, पप्पू यादव, राम सिंह छत्री, काशी रात्रे ,भरत जुरयानी ,अभिषेक पांडे, अनुराग पांडे बिट्टू बाजपेई, सुनील शर्मा के अलावा जिला आटो संघ के अध्यक्ष ऑटो संघ के अध्यक्ष नान भाई तथा रेलवे कुली संघ के पदाधिकारियों ने भक्ति मय माहौल के बीच भजन कीर्तन के साथ जगतगुरु शंकराचार्य का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। यहां पर आनंद वाहिनी की रितु पांडे, गीता तिवारी, प्रभा शर्मा ,माधुरी शर्मा, प्रभा दुबे, अंजू मिश्रा संध्या दीवान अंकिता त्रिपाठी दीपमाला झा इंदिरा शर्मा ,सीमा ,पूनम शुक्ला, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा के अलावा आदित्य आनंद वाहिनी के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सदस्यों ने जगतगुरु शंकराचार्य की आरती की तथा आशीर्वाद लिया।


आज शाम 5 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा होगी। धर्म सभा में आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के अलावा शहर के सभी समाज के प्रतिनिधि विभिन्न संगठनों के लोग तथा जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य शिष्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से उनके शिष्य तथा भक्त हजारों की तादाद में धर्म सभा में शामिल होने पहुंच रहे हैं। जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा में लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे ,कलश यात्रा भी निकलेगी। विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्यों ने धर्म सभा के आयोजन कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *