अटल यूनिवर्सिटी ; फिजी के हाई कमिश्नर कमलेश शशि प्रकाश बिलासपुर पहुंचे, कल सुबह दीक्षांत, शाम को सम्मान व सांस्कृतिक संध्या…

अटल यूनिवर्सिटी ; फिजी के हाई कमिश्नर कमलेश शशि प्रकाश बिलासपुर पहुंचे, कल सुबह दीक्षांत, शाम को सम्मान व सांस्कृतिक संध्या…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश का आज सोमवार को बिलासपुर आगमन हुआ। 27 मार्च को सायं साढ़े पांच बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, और कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने उनका स्वागत किया।


फिजी के हाई कमिश्नर कमलेश शशि प्रकाश कल, मंगलवार को सुबह अटल यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे . छत्तीसगढ़ और संभवतः देश के किसी भी विश्वविद्यालय में किसी अन्य देश के उच्चायुक्त के दीक्षांत समारोह में शामिल होने और दीक्षांत उद्बोधन देने का यह प्रथम अवसर होगा .

सम्मान एवं सांस्कृतिक संध्या में डॉ संजय अलंग, प्रो. एडीएन वाजपेयी, रामकुमार, डॉ सतीश जायसवाल का कविता पाठ होगा, श्रुति प्रभला शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के पश्चात सायं साढ़े पांच बजे, लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम, बिलासपुर में सम्मान और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़ और अध्यक्ष, रामशरण यादव, महापौर, नगर निगम बिलासपुर होंगे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव और विधायक तखतपुर, रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, शैलेश पांडेय, विधायक, बिलासपुर, धर्मजीत सिंह, विधायक, लोरमी और प्रमोद नायक, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक होंगे। सांस्कृतिक संध्या में प्रमुख रूप से डॉ संजय अलंग, संभागायुक्त बिलासपुर, कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, रामकुमार तिवारी, अध्यक्ष, श्रीकांत वर्मा पीठ और डॉ सतीश जायसवाल, वरिष्ठ साहित्यकार, बिलासपुर कविता पाठ करेंगे। साथ ही शास्त्रीय गायिका सुश्री श्रुति प्रभला शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक और संस्कृति-प्रेमी उपस्थित रहेंगे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *