कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन ; आज देश और कांग्रेस, दोनों के लिए ही चुनौती भरा वक़्त है – सोनिया गांधी

‘भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव हो सकती है’…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में दूसरे दिन कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण हुआ . उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत हैं . कांग्रेस ने हमेशा ही लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया हैं . आज हर भारतीय अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हैं . हम आगे अनुशासन के साथ काम करेंगे . सोनिया गाँधी ने कहा कि आज देश और कांग्रेस, दोनों के लिए ही चुनौती भरा वक़्त हैं . हम सभी मिलकर मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ भाजपा का मुकाबला करेंगे .

सोनिया गाँधी ने भावुक अंदाज़ में आगे कहा कि ‘कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव हो सकती है’ . सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के सफलता पर राहुल गांधी को बधाई भी दी .
सोनिया गाँधी ने कहा कि कांग्रेस के लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं . हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं . हम लोगों के सपने पूरे करते हैं . उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि यद्यपि हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे . इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर तालियाँ बजाईं और नारे लगाएँ .