“ख़्वाब” चलाएगी “क्लीनिंग कोरी डैम” अभियान…

“ख़्वाब” चलाएगी “क्लीनिंग कोरी डैम” अभियान…

बिलासपुर के कॉलेज स्टूडेंट्स की संस्था ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन पर्यावरण की रक्षा और साफ सफाई के लिए एक नई मुहिम पर काम कर रही है। ख़्वाब 26 फरवरी को बिलासपुर के निकट कोटा क्षेत्र में “क्लीनिंग कोरी डैम” अभियान शुरू करेगी।
ख़्वाब के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा और उपाध्यक्ष अमल जैन व उनके साथियों ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था वर्ष 2018 से बिलासपुर में सक्रिय है।संस्था द्वारा पर्यावरण, साफ सफाई और शिक्षा की दिशा में कई काम किए गए हैं । संस्था में 100 सदस्य से अधिक सदस्य हैं। वर्तमान में संस्था का 8 सरकारी स्कूलों में अभियान जारी है।

ख्वाब बच्चों की पढ़ाई में आने वाली परेशानियों को भी दूर कर रहे है। संस्था ने युवाओं और आम जनों के सहयोग से छत्तीसगढ़ के कई पर्यटन स्थलों की सफ़ाई की है, जिनमें चांपी जलाशय, औँरापानी, तीरथगढ़, रानीसागर जैसे स्थान शामिल हैं । बिलासपुर की अरपा नदी के सफाई अभियान सहित हर बार 400 से अधिक लोगो ने इसमें सहभागीदारी निभाई है।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड के दौरान ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की पहली ऐसी सामाजिक संस्था रही, जिसने गरीबों और मुसाफिरों को खाना एवम् जरूरत की हर चीजें मुहैया करवाई।
26 फरवरी के “क्लीनिंग कोरी डैम 2023” अभियान के संबंध में उन्होंने बताया कि इसमें 700 से अधिक वॉलंटियर शामिल होंगे। उनका अगला अभियान अरपा की साफ सफाई होगा ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *