दर्दनाक सड़क हादसा ; मेला देखने जा रहा था पूरा परिवार, पति-पत्नी और बड़ी बेटी की मौत, छोटी गंभीर रूप से घायल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शनिवार की सुबह उसलापुर ओवर ब्रिज के पास चार सवारी मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही एक मालवाहक माजदा गाड़ी ने टक्कर मार दी . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में सवार पति-पत्नी और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसी परिवार की एक बच्ची छिटककर दूर जा गिरी . गंभीर रूप से घायल बच्ची का सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है . सकरी पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के लमकेना का निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल साहू तिफरा के निकट मन्नाडोल में रहकर शिवांगी आयल मिल में ड्राइवरी का काम करता था . शनिवार की सुबह वह अपनी पत्नी ईश्वरी (30) और दो बेटियों तृप्ति (14) और भगवती (11) को लेकर मोटरसाइकिल से लमकेना होते हुए तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला में घूमने के लिए निकला . सुबह करीब साढ़े दस बजे जब वे उसलापुर ओवर ब्रिज से होते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी पीछे से एक तेज रफ़्तार मालवाहक गाड़ी, माज़दा ने उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी . इस दर्दनाक सड़क हादसे में मोहनलाल साहू की सबसे छोटी बेटी उछलकर दूर जा गिरी . सीमेंट से भरी माज़दा गाड़ी, मोटरसाइकिल को रौंदते हुए कु्छ दूर तक ले गई .

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई . हादसे के शिकार सभी लोगों को सिम्स अस्पताल पहुँचाया गया . सिम्स में डाक्टरों ने मोहनलाल, ईश्वरी और तृप्ति को मृत घोषित कर दिया . सिम्स में गंभीर रूप से घायल भगवती का ईलाज चल रहा है .
सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . उधर, वाहन चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .