पंजाबी समाज का लोहड़ी-मिलन ; जमकर नाचे पंजाबी, गले मिले और खुशियाँ बांटीं…

बिलासपुर के पंजाबियों ने लोहड़ी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया . शनिवार को इमलीपारा स्थित पंजाबी भवन में पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था और हिन्दू पंजाबी महिला संस्था ने मिलकर लोहड़ी-मिलन का कार्यक्रम रखा . इस अवसर पर पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि व उनका परिवार खास तौर पर मौजूद था .

लोहड़ी-मिलन के कार्यक्रम का शुभारम्भ लोहड़ी जलाकर किया गया . इस दौरान समाज के सभी सदस्यों ने लोहड़ी को अर्ध्य दिया . उन्होंने मूंगफली, गजक, रेवड़ी और मक्के के दानों से लोहड़ी का अभिषेक किया . पंजाबी समाज के छोटे-बड़े, बुजुर्ग-युवा सभी इस कार्यक्रम में शरीक हुए और ढोल की थाप पर लोहड़ी के इर्द-गिर्द जमकर नाचे, एक-दूसरे से गले मिले और लोहड़ी की खुशियाँ बांटी .

इस अवसर पर पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने कहा कि लोहड़ी-पर्व परस्पर भाई-चारा, शांति और समृद्धि का प्रतीक है . यह त्यौहार खालिस पंजाबी संस्कृति से जुड़ा हुआ है .

लोहड़ी-मिलन के अवसर पर हिन्दू पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कविता अरोरा की अगुवाई में पारंपरिक पंजाबी गीत भी गाये गए . पारंपरिक पोशाकों में सज-धजकर पहुंचे युवक व युवतियों ने जमकर भांगड़ा और गिद्दा नृत्यों का प्रदर्शन किया . इसके अलावा अनेक किस्म के रोचक और ज्ञानवर्धन खेल भी हुए . सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन कीर्ति गुरुदत्ता, रजनी ऋषि और नमिता ऋषि ने किया .

इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों के अलावा डॉ राकेश सहगल, जगदीश दुआ, आशीष दुआ, कीर्ति गुरुदत्ता, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, महेंद्र सेठी, मनीष सखूजा, नीता दुआ, सुषमा छाबड़ा, नेहा छाबड़ा, सीमा दुआ, सीमा सेठी, सरिता सलूजा, योगिता दुआ, हरीश अरोरा, ज्योति बतरा, मानसी मलिक, सोनल सलूजा, विधि बतरा, ज्योति भसीन, श्वेता सलूजा, रमा ऐरी, रेनू रोशनी चोपड़ा, अनीता गीता कोहली, सतिंदर, बलजीत, श्रीमती उथरा, श्रीमती हर्ष बाला, सुलभ अरोरा, अतुल दुआ, विनीत अरोरा, बॉबी जुनेजा, रवि खन्ना, अनुज त्रिहान आदि शामिल थे .