सड़क हादसा ; टायर फटने से कार पलटी, 2 की मौत, 3 घायल…

सड़क हादसा ; टायर फटने से कार पलटी, 2 की मौत, 3 घायल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की देर रात सकरी-कोटा मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक युवक और एक किशोरी, दो लोगों की मौत हो गई . इस हादसे में कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है . दुर्घटना तेज रफ़्तार कार का टायर फटने से हुई .


सकरी पुलिस थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के निकट सकरी-कोटा मार्ग पर भरनी गाँव के पास शुक्रवार को रात साढ़े ग्यारह से बारह बजे के बीच एक कार, टायर फटने की वजह से पलट गई . कार में 5 युवक व युवतियां सवार थे . वे कोटा स्थित कोरी डैम से पिकनिक मनाकर बिलासपुर वापस लौट रहे थे .


पुलिस अधिकारी के अनुसार हादसे में कई बार कार पलटने से उसमें एक युवक और एक लड़की फंस गए थे . पुलिस की टीम और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी . मृतकों की पहचान बिलासपुर निवासी आरजू जायसवाल (24) और बैकुंठपुर निवासी श्रेया सिंह (16) के रूप में की गई है . गंभीर रूप से 3 घायलों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है . पुलिस मामले की जांच व आवश्यक कार्यवाही कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *