बिलासपुर एमिगोस राउंड टेबल-300 में ‘बिस्मिल की महफ़िल’, सूफियाना माहौल में झूम के नाचे लोग…

बिलासपुर एमिगोस राउंड टेबल-300 में ‘बिस्मिल की महफ़िल’, सूफियाना माहौल में झूम के नाचे लोग…

जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए किया गया कार्यक्रम…

बिलासपुर एमिगोस राउंड टेबल-300 ने पिछले दिनों ‘बिस्मिल की महफ़िल’ कार्यक्रम का आयोजन किया . बिस्मिल बैंड के कलाकारों के लाजवाब परफॉरमेंस का अमिगोस राउंड टेबल के सदस्यों और रुचिसंपन्न श्रोताओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया . अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित मशहूर सूफी गायक बिस्मिल के सूफियाना गीतों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया . दर्शक कर्णप्रिय संगीत की धुनों पर झूमते नजर आये .


बिलासपुर एमिगोस राउंड टेबल-300 के चेयरमैन आकाश गोस्वामी और सेक्रेटरी प्रिंस सचदेव एवं सभी राउंड टेबल सदस्यों ने कलाकारों का स्वागत किया . कार्यक्रम में बिलासपुर सहित अनेक स्थानों के श्रोता गण शामिल हुए . एमिगोस के पदाधिकारियों ने बताया कि ‘बिस्मिल की महफिल’ कार्यक्रम का आयोजन वंचित बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए किया गया है .


सक्रिय युवा संगठन बिलासपुर एमिगोस राउंडटेबल-300 जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार व उन्नयन के लिए सदैव प्रयासरत है . ‘शिक्षा के जरिये स्वतंत्रता’ थीम के साथ यह संस्था बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कृत-संकल्पित है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *