अभिनव योजना ; वाइब्रेंट अकादमी, बिलासपुर देगी अब मात्र एक रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल एवं मेस की सुविधा…

बिलासपुर की वाइब्रेंट अकादमी छत्तीसगढ़ स्तर पर एक अनूठी अकादमिक पहल शुरू करने जा रही है . वाइब्रेंट अकादमी बच्चों को व्ययावसयिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल बनाने के लिए वर्ष 2023 के आरम्भ से वज्र-111 नाम की एक अनोखी और अनुकरणीय योजना लेकर आ रही है . यह जानकारी रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में एक पत्र-वार्ता के दौरान वाइब्रेंट कोचिंग के संचालकों और प्रशिक्षकों ने दी .

वाइब्रेंट अकादमी बिलासपुर के संचालकों ने बताया कि वज्र-111 योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रो में रहते हुए आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं । वज्र-111 योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 111 VSAT परीक्षा में चयनित छात्रों को मात्र 1 रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल एवं मेस की सुविधा प्रदान की जाएगी . इस योजना में अन्य छात्रों हेतु भी VSAT परीक्षा परिणाम के पश्चात डिज़नीलैंण्ड, ISRO यात्रा एवं लैपटॉप व स्कूटी जीतने का अवसर प्रदान मिलेगा।

संस्था के निदेशक-शिक्षक-प्रबंधक विवेक शर्मा, दीपक तिवारी, विवेक सिंह, रौशन पाण्डेय ने बताया कि वाइब्रेंट के इस अभिनव प्रयोग से मेधावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मदद मिलेगी . विद्यार्थियों में शिक्षा का दायरा बढ़ेगा और वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन हेतु https://vibrantacademybilaspur.com/ वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .