प्रणवम महोत्सव आरम्भ ; अद्भुत, अतुलनीय, अकल्पनीय और अविस्मरणीय आयोजन, 7 राज्यों के 550 प्रतिभागी दे रहे शास्त्रीय कलाओं की प्रस्तुतियां…

साई नृत्य निलयम, बिलासपुर का 4 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन आज 1 सितंबर से इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर के ऑडिटोरियम में आरंभ हुआ।

इस महोत्सव में पूरे देश के 7 राज्यों के लगभग 550 से भी अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय, विधायक, बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि द्वय घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, NTPC एवं डॉ. आर. के. एस. तिवारी, डीन, इंदिरा गांधी कृषि महावियालय, बिलासपुर ने किया।

प्रणवम महोत्सव का आयोजन साईं नृत्य निलयम द्वारा किया जा रहा है जिसकी अध्यक्ष कला-गुरु श्वेता नायर हैं।

साई नृत्य निलयम की संस्थापिका एवं कला-गुरु श्वेता नायर ने कहा की प्रणवम महोत्सव एक ऐसा प्रयास है जिसके जरिये पूरे भारतवर्ष से शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत से जुड़े कलाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। आने वाले वर्षो में इसे और भी ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की शास्त्रीय कला-परम्पराओं और संस्कृति को बढ़ावा देना एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों और कलाकारों को बिलासपुर की भूमि में प्रदर्शन करने के लिए लाना है।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय ने भी इस महोत्सव की सराहना करते हुए इसे अद्भुत, अतुलनीय, अकल्पनीय और अविस्मरणीय आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि अपनी गौरवशाली कला-संस्कृति को आगे बढ़ाने में हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिये।
उन्होंने महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों एवं उनके माता-पिता को भी धन्यवाद दिया जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में अपनी महती जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
यह “प्रणवम महोत्सव” 1 से 4 सितंबर तक प्रतिदिन सवेरे 9.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगातार जारी रहेगा।