शहर विकास के मुद्दे पर नगर विधायक और निगम आयुक्त की चर्चा…
वार्डो के विकास में पार्षदों की भूमिका सुनिश्चित हो – शैलेष पाण्डेय

शहर विकास के मुद्दे पर नगर विधायक और निगम आयुक्त की चर्चा…वार्डो के विकास में पार्षदों की भूमिका सुनिश्चित हो – शैलेष पाण्डेय

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए योजना बनाकर कार्य करें नगर निगम…

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम मुख्यालय, विकास भवन में नगर निगम आयुक्त अजय शंकर त्रिपाठी से बिलासपुर शहर के विकास एवं नगर निगम के वार्डों में होने वाले अधोसंरचना विकास, केंद्र प्रवर्तित योजना की राशि, 14वें व 15वें वित्त की निधि को लेकर गहन चर्चा की है।
विधायक शैलेष पांडेय ने चर्चा के दौरान कहा कि वार्डों में जो विकास कार्य किए जा रहे हैं, उसकी जानकारी व सूची पार्षदों को दी जाए और उनकी अनुशंसा को प्राथमिकता दी जाएं।
विधायक ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सीपत रोड से सरकंडा मार्ग को विकसित करने की योजना पर आयुक्त से चर्चा की।
विधायक शैलेश पांडेय ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वार्डों की संख्या के विस्तार को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरकंडा क्षेत्र के अन्य वार्डो को जोड़े जाने तथा इस क्षेत्र के वार्डों में विशेष प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जाने पर विशेष जोर दिया।


नगर निगम बिलासपुर के वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में पार्षदों की अनुशंसा पर सुनवाई की मांग को लेकर भी विधायक शैलेष पांडेय नगर निगम आयुक्त से विशेष चर्चा की है। उन्होंने अधोसंरचना विकास कार्य में 14वें व 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों से प्राप्त राशि और केंद्र सरकार से विकास कार्यों के लिए दी गई राशि के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए।


नगर निगम कमिश्नर से चर्चा के दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में हुए जलभराव के निपटान के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नाला एवं नाली सफाई को विशेष प्राथमिकता में रखा जाए एवं जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है, ऐसे क्षेत्रों का सर्वे कर नाला एवं बड़ी नालियों का निर्माण किया जाये।
विधायक और निगम आयुक्त की आमने-सामने की चर्चा के दौरान एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, पार्षद शहजादी कुरैशी, भरत कश्यप, रामा बघेल, मनीष गढ़ेवाल, श्याम पटेल, इब्राहिम ख़ान (अब्दुल), सुरेश टंडन, रामप्रकाश साहू मौजूद थे ‌।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *