CMHO एक्शन में ; 6 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण, डॉक्टर सहित अनेक स्वास्थ्य-कर्मी नदारद…
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने शनिवार को को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सागर, बेलपान, जरौंधा,दैजा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर और सिटी डिस्पेंसरी सकरी का भ्रमण व निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि सकरी सिटी डिस्पेंसरी में 5 स्टाफ के नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज हैं लेकिन मौके में केवल दो ही स्टाफ उपस्थित पाए गए . अनुपस्थित पाए गए स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
CMHO ने पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर में उपस्थिति पंजी में 9 नाम दर्ज हैं किंतु मौके पर केवल एक ही स्टाफ नर्स उपस्थित पाई गई। डॉक्टर, आरएमए सहित बाकी स्टाफ नदारद पाए गए। उसीप्रकार बेलपान में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए जबकि बाकी अन्य स्टाफ उपस्थित था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बेलपान में टीकाकरण केंद्र के भ्रमण के दौरान पाया कि 20 मरीजों को आज कोविड टीकाकरण किया गया। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दईजा में सहायक ग्रेड 3 दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए। वहां उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया तो मौके पर सुपरवाइजर उपस्थित पाए गए । सेक्टर सुपरवाइजर को कहा गया कि एक-एक गांव को लक्ष्य बनाकर शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाये।
CMHO ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरौंधा का भी आकस्मिक निरिक्षण किया . प्रसव रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया गया है कि सभी गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण का विवरण दर्ज नहीं है . स्वास्थ्य अधिकारी ने लैब टेक्नीशियन को गर्भवती माताओं का आवश्यक लैब टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी का आकस्मिक निरिक्षण दस्ता जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचा तो वहां फिजियोथैरेपिस्ट अनुपस्थित पाई गई । उन्होंने कोविड-टीकाकरण कक्ष एवं कोल्डचेन कक्ष का भी निरीक्षण किया, जिसमें 15 स्थानों पर कोविड-वैक्सीन वितरित किया जाना पाया गया। उन्होंने टीबी मरीजों की जांच की भी जानकारी ली। नियमानुसार वयस्क ओपीडी का लगभग 10% प्रतिमाह बलगम परीक्षण किया जाना होता है किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल 2 से 3% ही बलगम जांच हो रही है। उसीप्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में प्रसव हेतु अतिशीघ्र ओटी प्रारंभ किए जाने के लिए लैब टेक्नीशियन को ओटी का कल्चर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतना रोग विशेषज्ञ की पोस्टिंग होने के कारण वहां शीघ्र गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन प्रसव सुविधा प्रारंभ की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।