नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने सदन में उठाया चिल्हाटी जमीन के फर्जीवाड़ा का मामला, राजस्व मंत्री ने बताया – एफआईआर दर्ज है, विवेचना जारी…
बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने आज सदन में बिलासपुर तहसील के मोपका क्षेत्र के चिल्हाटी में जमीन मामले के फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठाया . विधायक ने सदन में राजस्व मंत्री से पूछा है कि चिल्हाटी की जमीन पर फर्जीवाड़ा की शिकायत प्राप्त होने पर, जिसमें रिक्शा चालक व अन्य के नाम पर जमीन चढ़ा दी गई थी, इस प्रकरण में प्रशासन ने क्या कार्यवाही की है ?
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक पाण्डेय के सवाल के जवाब में सदन को बताया है कि बिलासपुर तहसील के पटवारी हल्का नंबर 29 ग्राम मोपका एवं चिल्हाटी की जमीन पर फर्जीवाड़ा की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच पुलिस एवं राजस्व विभाग, बिलासपुर के अधिकारियों के संयुक्त दल ने द्वारा की गई .
प्राथमिक जांच में ग्राम मोपका एवं चिल्हाटी के विभिन्न खसरा नंबरों की जमीन के दस्तावेजों एवं विक्रय अभिलेखों में भोंदूदास मानिकपुरी पिता छेदीदास मानिकपुरी, हेमूनगर, बिलासपुर एवं अन्य द्वारा कांटछांट एवं कूटरचित दस्तावेज को राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय को गुमराह किया जाना पाया गया .
जांच के उपरांत राजस्व एवं पुलिस प्रशासन, बिलासपुर द्वारा बिलासपुर तहसील के थाना सरकंडा में 4 एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस विभाग द्वारा विवेचना की जा रही है .