कानन जू में बायसन का बच्चा बीमारी से चल बसा…

बिलासपुर के कानन पेंडारी जुलाजिकल गार्डन में शनिवार की सुबह बायसन के बच्चे की मौत हो गई ।
नर बायसन मात्र 5 माह की उम्र का था। जू के डॉक्टर ने बायसन की मौत का कारण प्रथमदृष्टया न्यूमोनिया होना बताया है। कानन पेंडारी जू प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 5.00 बजे रात्रिकालीन सुरक्षा के प्रभारी रामावतार कैवर्त्य ने मोबाईल पर सूचना दी कि कानन जू के बायसन बाड़ा में बायसन का बच्चा लेटा हुआ है एवं अस्वस्थ दिखाई दे रहा है। इसकी सूचना मिलते ही डॉ. अजीत कुमार पाण्डेय, पशु चिकित्साधिकारी तत्काल ईलाज के लिए कानन जू पहुंचे। जू के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई ।
डॉ. पाण्डेय ने सुबह लगभग 5.20 बजे कानन पहुंचकर अस्वस्थ बायसन का ईलाज प्रारंभ किया लेकिन काफी प्रयास करने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। सुबह लगभग 6.30 बजे बायसन के बच्चे की मृत्यु हो गयी।
जू प्रबंधन के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे डॉ. पाण्डेय द्वारा संचालक तथा अधीक्षक, कानन जू की उपस्थिति में शव विच्छेदन किया गया। इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
डॉ. पाण्डेय ने शव विच्छेदन के बाद प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण न्यूमोनिया हो जाने की संभावना बताई है । प्रयोगशाला परीक्षण हेतु बायसन के विसरा अंगों का सैम्पल भी एकत्र किया गया है।