अम्बिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, रेल मंत्री ने दिखाई दूरवर्ती हरी झंडी…
बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अम्बिकापुर स्टेशन से देश की राजधानी नई दिल्ली (हजरत निज़ामुद्दीन) के मध्य 04044/04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है . अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का गुरूवार 14 जुलाई को सुबह 9.45 बजे विधिवत शुभारंभ किया गया . रेल, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये दूरवर्ती हरी झंडी दिखाकर आज इस स्पेशल गाड़ी का शुभारंभ किया .
शुभारम्भ के अवसर पर अम्बिकापुर स्टेशन में श्रीमती रेणुका सिंह, राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं पारस नाथ रजवाड़े, विधायक भटगांव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार और मंडल रेल प्रबन्धक, बिलासपुर, आलोक सहाय खास तौर पर उपस्थित थे .
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आभासी माध्यम से इस अवसर पर कहा कि श्रावण मास के प्रथम दिवस अम्बिकापुर से दिल्ली तक जाने वाली यह गाड़ी साधारण ट्रेन नहीं है . इस गाड़ी में राजधानी के कोच लगाये गए हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि व्यावहारिक रूप से यह राजधानी एक्सप्रेस ही है . उन्होंने कहा कि अब सरगुजा के रेल यात्री केवल देश की राजधानी से ही नहीं बल्कि कटनी, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा जैसे बड़े नगरों से भी जुड़ रहे हैं .
रेल मंत्री ने कहा कि रेल सुविधाओं के विकास की अगली कड़ी में सरगुजा से झारखण्ड होते हुए कोलकाता तक जाने वाली नई रेलवे लाइन की बहुप्रतीक्षित परियोजना पर जल्द से जल्द काम शुरू किये जाने की योजना है .
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने मौजूदा समय में अनेक नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया है . इसके तहत देश के कई स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया गया है जिसमें भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन, गुजरात का गांधीनगर केपिटल स्टेशन और बेंगलोर के पास वैयापनहल्ली स्टेशन शामिल है . ये सभी स्टेशन प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किये गए हैं . इसके अलावा देश के 45 अन्य स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं . ये सभी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेंगे .
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में श्रीमती रेणुका सिंह, राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इस एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर क्षेत्र के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस यात्री गाड़ी के माध्यम से अम्बिकापुरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है . आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर शुरू हुई इस सेवा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र का देश की राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ाव होगा .
अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 00864 अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से आज सुबह 9.45 बजे छूटी . इस गाड़ी को आज, पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप मे चलाया गया . यह गाड़ी बिजुरी 11.50/1155 बजे, अनुपपुर 13.35/12.37 बजे, शहडोल 13.15/13.17 बजे, कटनी मुरवारा 16.00/16.05 बजे, सागर 18.30/18.32 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई 21.25/221.30 बजे, ग्वालियर 22.30/22.32 बजे, आगरा कैंट 00.25/00.30 बजे, मथुरा 01.10/01.12 बजे एवं निज़ामुद्दीन 04.35 बजे पहुचेगी .
इस गाड़ी का नियमित परिचालन 19 जुलाई, 2022 से किया जाएगा । 04043 ट्रेन नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अंबिकापुर से प्रातः 7.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4.35 बजे हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी . इसी प्रकार विपरीत दिशा में 04044 ट्रेन नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को हजरत निज़ामुद्दीन से रात्रि 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सायंकाल 7.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी .