ATR में पुटु बीनने गया आदिवासी युवक बाघिन के हमले से घायल, इलाज जारी…

ATR में पुटु बीनने गया आदिवासी युवक बाघिन के हमले से घायल, इलाज जारी…

बिलासपुर . अचानकमार टाइगर रिजर्व के घने जंगल में पुटु (मशरूम) बीनने गए बैगा आदिवासी युवक पर एक बाघिन ने हमला कर दिया . युवक ने किसी तरह पेड़ में चढ़कर अपनी जान बचाई . युवक खून में लथपथ अपने गाँव चिरहट्टा पहुंचा . ग्रामीणों और वन-विभाग ने उसे इलाज के लिए जीपीएम के जिला अस्पताल, गौरेला में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति ठीक बनी हुई है .


अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि मुंगेली जिले के चिरहट्टा गांव का वनवासी जेठू बैगा (25) शुक्रवार की शाम को पुटु (मशरूम) की तलाश में लमनी रेंज के जंगल में गया हुआ था . इसी दौरान दो बाघ उसके सामने आ गए . जेठू अकेला था . अचानक एक बाघ ने जेठू पर हमला कर दिया . घायलावस्था में ही उसने पेड़ पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई .
वन अधिकारी ने बताया कि जेठू बैगा पर हमला करने वाली बाघिन थी . बाघिन के साथ उसका शावक भी था . जेठू को सामने पाकर बाघिन ने सुरक्षा की दृष्टि से उस पर हमला कर दिया . हमले में जेठू के बाएं हाथ और कमर के नीचे के पिछले हिस्से पर गहरी चोट आईं हैं . जेठू ने किसी तरह एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई . जब बाघिन और उसका शावक वहां से चले गए तो जेठू नीचे उतरा . खून से लथपथ जेठू अपने गाँव पंहुचा . वहां वन विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से उसे जीपीएम जिले के गौरेला स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है . फिलहाल जेठू खतरे से बाहर है और उसकी हालत ठीक बनी हुई है .
उन्होंने बताया कि वन-विभाग नियमानुसार जेठू के इलाज का पूरा खर्च वहन कर रहा है . एडवांस बतौर कुछ रकम उसके परिजनों को सौप दी गई है . आमतौर पर ऐसी घटनाओं पर पीड़ित पक्ष को इलाज के लिए अधिकतम 59 हजार 100 रूपये की राशि देने का प्रावधान है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *