भीषण सड़क हादसा ; कार सीधे खड़ी ट्रेलर में जा घुसी, 3 की मौके पर मौत, 2 गंभीर…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला मुख्यालय के निकट धार्मिक नगरी रतनपुर के पास सोमवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन कार सवारों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल है .

कार में सवार पांच लोग कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रहे थे . कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग में रतनपुर के पास भरारी गाँव में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में तेज रफ़्तार कार सीधे जा घुसी . घायल महिलाओं का अस्पताल में ईलाज चल रहा है .

रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि उर्जा नगरी कोरबा के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले हिमांशु सिंह, सूरज सिंह राठौर, अपर्णा यादव, कु. तनिषा आदिले और कु. स्नेहा महंत रविवार की रात कार से बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे . सोमवार को तड़के 3 बजे उनकी कार रतनपुर क्षेत्र के भरारी गाँव के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई . हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ़्तार कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी और उसके परखच्चे उड़ गए .


रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार सवार सूरज सिंह राठौर (24) हिंमांशु सिंह (27) और अपर्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई . कार में सवार कु. तनिषा आदिले (19) और कु. स्नेहा महंत (19) गंभीर रूप से घायल हो गए . उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल लाया गया जहां से तनिषा को मेकाहारा, रायपुर रिफर किया गया है . सिम्स में स्नेहा की हालत भी नाजुक बनी हुई है . पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है .