बारह साल का बच्चा 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरिद गाँव में 12 साल का एक बच्चा 80 फीट गहरे, खुले बोरवेल में गिर गया है। घटना अपरान्ह 4 बजे की है . बच्चा घर के पीछे बाड़ी में खेल रहा था . बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है . आपदा प्रबंधन, पुलिस व प्रशासन की टीम वहां मौजूद है .

मालखरौदा थाना क्षेत्र के पिहरिद गांव के निवासी लाला साहू का पुत्र राहुल (12) दोपहर को अपने घर के पीछे बाड़ी में खेल रहा था। करीब 4 बजे बाड़ी की तरफ से रोने की आवाज आने पर परिजन वहां पहुंचे . आवाज, घर के पीछे खुदे गहरे गड्ढे से आ रही थी . राहुल के माता-पिता को यह समझते देर नहीं लगी कि उनका बच्चा 80 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया है .

राहुल के परिजनों ने आसपास के लोगों को सूचना दी . थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे गाँव में फ़ैल गई . पुलिस और प्रशासन के टीम भी वहां पहुँच गई . अनुमान लगाया गया कि 80 फीट के गड्ढे में बच्चा करीब 50 फीट की गहराई में होना चाहिए . तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया . दो जेसीबी मशीनें भी मौके पर बुला ली गई है . बोरवेल के आसपास खुदाई का काम जारी है . गड्ढे में ऑक्सीजन भी एक पाइपलाइन के जरिए भेजी जा रही है . बिलासपुर से पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुँच गए हैं . इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ही मौके पर मौजूद हैं .