बर्थडे पर पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों में से 2 की डैम में डूबने से मौत, एक को बचाया गया…

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के कलमीटार ग्राम के पास स्थित छोटा बाँध चचिया में शनिवार अपरान्ह 4 बजे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया है . बिलासपुर से 5 युवक वहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे .
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना अपरान्ह 4 बजे के आसपास की है . बिलासपुर के दयालबंद क्षेत्र से 5 युवक ग्राम कलमीटार के पास स्थित चचिया स्टॉप डैम में पिकनिक मनाने आये हुए थे . दोपहर को पाँचों युवक डैम में नहाने के लिए उतरे थे . इसी दौरान दो युवक, अंकित पनिकर (17) और आकाश कश्यप (17) डैम की गहराई तक चले गए और डूबने लगे . डैम के किनारे नहा रहे उनके दोस्तों, प्रेम कुशवाहा, राज कश्यप और नवीन पनिकर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया . लेकिन अधिक गहराई होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और अंकित और आकाश की डूबने से मौत हो गई . एक अन्य युवक प्रेम कुशवाहा उन्हें बचाने के प्रयास में काफी आगे तक बढ़ गया था और वह भी डूबने लगा था लेकिन उसे बचा लिया गया है .

घटना की सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची . दोनों शवों को स्टॉप डैम से निकालकर रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया . वहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

पुलिस के अनुसार पांचों दोस्तों में तीसरा युवक, प्रेम कुशवाहा सुरक्षित है . उसे रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है .
पुलिस के अनुसार सभी पाँचों हमउम्र दोस्त शनिवार को बिलासपुर से अंकित का जन्मदिन मनाने के लिए डैम में पहुंचे थे और मौज-मस्ती कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया .