आत्महत्या ; राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में नाबालिग ने फांसी लगा ली…

बिलासपुर . अपने माता-पिता की हत्या करने के बाद मानसिक संतुलन खो चुके सरगुजा जिले के एक नाबालिग आरोपी ने गुरू-शुक्र की दरमियानी रात को बिलासपुर के सेंदरी स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के निकट सेंदरी क्षेत्र में स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में हत्या के नाबालिग आरोपी लड़के (17) को अंबिकापुर जिला चिकित्सालय से मानसिक उपचार के लिए 7 मई 2022 को भेजा गया था .
नाबालिग सरगुजा जिले के उदयपुर का निवासी था और उस पर अपने ही माता-पिता की हत्या का आरोप था . उसने विगत 3 मार्च 2022 को अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी . बाल न्यायालय ने उसे अम्बिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था . वहां उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अंबिकापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था . मानसिक अवस्था में अपेक्षित सुधार न होने के कारण नाबालिग लड़के को सेंदरी, बिलासपुर के मेंटल हॉस्पिटल भेजा गया था .
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़का आत्महत्या की प्रवृति का था . उसने कल ही दोपहर को मेंटल हॉस्पिटल की सीढ़ी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी जिसमें उसे कोई चोट नहीं लगी . आत्महत्या की कोशिश में असफल होने के बाद उसने देर रात को अपने कक्ष से लगे बाथरूम के दरवाजे के ऊपर लगी लोहे को रॉड में गमछा फंसाकर आत्महत्या कर ली .
पुलिस के अनुसार सुबह मेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर और गार्ड को हादसे की सूचना मिली . मामले में कोनी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी . बाद में कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया . शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है . पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है .