आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 .
शुक्रवार, 27 मई 2022
ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी .
आज वट सावित्री व्रत.
राहुकाल 10:30 से 12.
राशिफल….
मेष,,, धन संबंधी अड़चन रहेगी किसी को उधारी ना दें हनुमान अष्टक का पाठ करें।
वृष,, काम का दबाव रहेगा बढ़ती गर्मी के कारण स्वास्थ्य का ध्यान रखें कमीशन एजेंटों का काम अच्छा चलेगा बजरंग बाण का पाठ करें।
मिथुन,,, ग्रहों का संकेत है कि मिला चुनाव परिणाम रहेगा शाम को 4:00 बजे के बाद व्यापार की स्थिति सुधरेगी हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क,, उतार-चढ़ाव से भरा दिन रहेगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा किसी बात पर बहस हो सकती हैं सूर्य चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, व्यापार अच्छा चलेगा किराना से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है घर में किसी बात पर कलह हो सकती हैं आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
कन्या,,, आयुर्वेदिक दवाइयों से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है नौकरी पेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला,,, जैसा सोचा था वैसा होगा नहीं आर्थिक परेशानियां बनी रहेंगी आज नारायण कवच का पाठ करें।
वृश्चिक,,, सफलता भरा दिन है रुका हुआ पेमेंट प्राप्त होगा नया ऑर्डर मिलेगा घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है महालक्ष्मी की पूजा करें।
धनु,,, ग्रहों का संकेत है कि काम प्रभावित रहेगा धन लाभ के लिए शाम तक इंतजार करना पड़ेगा हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मकर,,, व्यापार में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगें। आज हुई कमाई का कुछ हिस्सा दान करें घर में किसी बात पर बहस हो सकती है सावधानी रखें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ,,, उत्साहजनक दिन रहेगा नए विचार आएंगे लेखक कवि साहित्यकारों के लिए अच्छा दिन है आज शिव चालीसा का पाठ करें।
मीन,,, भागदौड़ भरा दिन रहेगा शाम को 3:00 बजे के बाद ही व्यापार सुधरेगा बजरंग बाण का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…