श्रीकांत वर्मा स्मृति न्यास प्रारंभ करेगा चैरिटी के काम…
वर्मा जी की अप्रकाशित रचनाओं की ग्रंथावली भी प्रकाशित होगी…

श्रीकांत वर्मा स्मृति न्यास प्रारंभ करेगा चैरिटी के काम…वर्मा जी की अप्रकाशित रचनाओं की ग्रंथावली भी प्रकाशित होगी…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट, बिलासपुर अंचल में चैरिटी के काम शुरू करेगा। स्वर्गीय वर्मा की अप्रकाशित रचनाओं और उनकी जीवनी को ग्रंथ के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।
आज, गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की पुत्रवधू एंका वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण हैं, जब मैं बिलासपुर में हूं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का गठन कला एवं संस्कृति के उन्नयन के लिए किया गया है . बुधवार 25 मई को बिलासपुर में श्रीकांत जी को याद किया गया है। आगे ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
एंका वर्मा के साथ आये कृष्ण कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय वर्मा की 36वीं पुण्यतिथि पर गत दिवस तीन आयोजन किए गए। स्वर्गीय वर्मा की अप्रकाशित रचनाओं और उनके समकालीन साहित्यिक मित्रों के संस्मरणों को ग्रंथ के रूप में प्रकाशित किया जाएगा . उन्होंने बताया कि अस्वस्थता के कारण श्रीमती वीणा वर्मा और उनके पुत्र अभिषेक वर्मा बिलासपुर नहीं आ पाए लेकिन आगे होने वाले कार्यक्रमों में वे भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर अंचल के युवा साहित्यकार और पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा ताकि नए रचनाकारों को प्रोत्साहन मिले . छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवगठित श्रीकांत वर्मा पीठ और ट्रस्ट मिलकर यह कार्य करेंगे . उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस कार्य योजना पर चर्चा चल रही थी . यह योजना अब मूर्त रूप ले रही है . उन्होंने बताया कि बिलासपुर में बनने वाले कैंसर अस्पताल की एक यूनिट को स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा के नाम पर कराने का प्रयास किया जाएगा .
पत्र-वार्ता के दौरान श्रीकांत वर्मा की पुत्रवधू एंका वर्मा ने इस बात से साफ़ इनकार किया कि उनका बिलासपुर दौरा किसी सियासी मकसद से आयोजित किया गया है . वे श्रीकांत जी की पुण्य तिथि पर नवगठित श्रीकांत वर्मा पीठ के प्रथम कार्यक्रम और न्यास द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए बिलासपुर आई है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *